होम / WhatsApp का न्यू फीचर, करेगा कमाल, एक ऐप में चला पाएंगे 2 अकाउंट, जानें कैसे

WhatsApp का न्यू फीचर, करेगा कमाल, एक ऐप में चला पाएंगे 2 अकाउंट, जानें कैसे

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 20, 2023, 10:26 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को शानदार बनाने के लिए अक्सर कई फीचर्स देते रहता है। अब कंपनी आपको ऐसा कमाल का फीचर देने वाली है जिससे आपका एक्सपीरियंस एकदम चेंज हो जाएगा।  दरअसल, कंपनी ने मल्टी अकाउंट फीचर को रोल आउट कर दिया है। अब आप इसकी मदद से दो वॉट्सऐप अकाउंट को एक ही फोन और एक ही ऐप में चला पाने में सक्षम होंगे। यह अकाउंट इंस्टाग्राम के मल्टी अकाउंट फीचर के जैसा होने वाला है। ठीक वैसे ही आप अपने व्हाट्सएप पर दो अकाउंट को स्विच कर पाएंगे। जानें आप इसे कैसे मैनेज कर पाएंगे।

एक ही ऐप में दो वॉट्सऐप अकाउंट

  • इसके लिए आपको कंपनी की ओर से मल्टी अकाउंट अपडेट मिला हुआ होना चाहिए।
  •  कंपनी की ओर से इस अपडेट को फेज मैनर में रिलीज किया जाएगा।
  • धीरे- धीरे यह सुविधा मिलेगी।

ऐसे करें सेटिंग

  •  अपडेट मिलने के बाद मल्टी अकाउंट के तहत दो वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए सेटिंग में जाएं।
  • अपने नाम के बगल में दिख रहे डाउनवर्ड एरो पर क्लिक कर लेना होगा।
  • यहां एड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
    फिर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
  • अपना दूसरा अकाउंट वॉट्सऐप पर खुलने पर आप एक क्लिक पर दो अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड रखने होंगे। इसके बिना आपका दूसरा वॉट्सऐप अकाउंट चलाना मुमकिन नहीं है। जब आप लॉगिन करेंगे उस वक्त ओटीपी की जरूरत होगी। सिम कार्ड फिजिकल या ई-किम कोई भी हो सकता है।

यह भी पढे:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT