Hindi News /
Bihar /
3 People Returning After Taking Bath From Maha Kumbh Died In A Road Accident
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे 3 लोगों की रोड हादसे में मौत
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Road Accident: मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी न्यूज सामने निकलकर आ रही है। महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय गुरुवार सुबह गोरखपुर में 3 लोगों की रोड हादसे में मौत हो गई। तीनों की पहचान मोतिहारी में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटाहा कचहरी टोला निवासी गोपालराय, उनकी पत्नी सोना […]
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Road Accident: मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी न्यूज सामने निकलकर आ रही है। महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय गुरुवार सुबह गोरखपुर में 3 लोगों की रोड हादसे में मौत हो गई। तीनों की पहचान मोतिहारी में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटाहा कचहरी टोला निवासी गोपालराय, उनकी पत्नी सोना देवी और तेजपुरवा निवासी अरविंद कुमार चौरसिया के रूप में की गई है।
भीषण टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटाहा कचहरी टोला निवासी गोपालराय अपने पत्नी और तेजपुरवा निवासी अपने दोस्त अरविंद कुमार चौरसिया के साथ 28 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने कार से प्रयागराज गए थे। वहीं, गुरुवार को वापसी में गोरखपुर जिले के सिकरीगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के दौरान लिंक रोड पर सामने से आ रहे ट्रक के साथ भीषण टक्कर हो गई।
4 लोगों की मौत हो गई थी
वहीं, टक्कर की सूचना पर सिकरीगंज के थानाध्यक्ष ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु गोरखपुर भेजा है। इधर, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतकों के गांव में चीख पुकार मच गई है। मृतक के परिजन सूचना प्राप्त होते ही गोरखपुर के लिए निकल गए हैं। बता दें कि 2 दिन पूर्व भी महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे मोतिहारी के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।