इंडिया न्यूज, हरदोई:
Accused of Theft : हरदोई जिले में साइकिल चोरी के आरोप में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर बाजार में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो आने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों पर नामजद बाकी अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना 31 अक्टूबर का बताई जा रही है।
Read Also : Can You Wash and Sanitise Your Hands Too Much क्या आप अपने हाथों को बहुत ज्यादा साफ कर सकते हैं?
Accused of Theft
यह वीडियो अतरौली के गोड़वा बाजार का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद इस चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जूता चप्पल की माला पहनाकर पूरी बाजार में घुमाया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक से फोन द्वारा जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
Read Also : How to Make Hair Grow Longer बालों को लम्बा कैसे करें
पीड़ित युवक का कहना है कि वो 31 अक्टूबर को दवा लेने गया था और वापसी में भूल से मेडिकल स्टोर के पास खड़ी एक साइकिल ले आया। जब वो साइकिल वापस रखने गया तो बाजार में रोमी और रविशंकर सहित कई लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिर साइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की फिर जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसे पूरे बाजार में घुमाकर सबके सामने बेइज्जत किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Accused of Theft
Read Also : How To Treat Cough खांसी का इलाज कैसे करें
Connect With Us : Twitter Facebook