Hindi News / Bihar / Bhojpuri Singer Radhe Shyam Rasiya

‘राजा-राजा-राजा…करेजा में समा जा’ फेम सिंगर राधेश्याम रसिया की अब हो गई ऐसी हालत

Bhojpuri Singer radhe shyam rasiya इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री का जिक्र हो और राधेश्याम रसिया(radhe shyam rasiya) का नाम न आए, ऐसा संभव ही नहीं है। एक दौर में राधेश्याम रसिया के तमाम भोजपुरी गीत चर्चा में रहते थे। पान की दुकान से लेकर शादी-ब्याह में उनके गाने बजा करते थे। हालांकि राधेश्याम(radhe […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Bhojpuri Singer radhe shyam rasiya

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री का जिक्र हो और राधेश्याम रसिया(radhe shyam rasiya) का नाम न आए, ऐसा संभव ही नहीं है। एक दौर में राधेश्याम रसिया के तमाम भोजपुरी गीत चर्चा में रहते थे। पान की दुकान से लेकर शादी-ब्याह में उनके गाने बजा करते थे। हालांकि राधेश्याम(radhe shyam rasiya) पर अश्लील गानों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा। ‘राजा-राजा-राजा… करेजा में समा जा’ जैसे तमाम मशहूर गीत गाने वाले राधेश्याम अब लंबे समय से गायकी से दूर हैं।

राधेश्याम अब पहले से बिल्कुल अलग दिखाई देते हैं। वह काफी कमजोर दिखने लगे हैं और अपना ज्यादा वक्त बिहार के पैतृक गांव में ही बिताते है। एक इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि आप काफी दुबले हो चुके हैं तो राधेश्याम ने कहा, ”लोगों को मेरे वजन से मतलब है या मेरी गायकी से? शरीर है मशीन तो नहीं है… डॉक्टर लोग किस लिए बैठे हैं।’

अमित साह के सामने ही CM नीतीश ने महिला के साथ की अजीब हरकत, सीएम की अजीब हरकत देख सम्राट ने रोका, विपक्ष ने उठाए सवाल

Bhojpuri Singer radhe shyam rasiya

Bhojpuri Singer radhe shyam rasiya

Bhojpuri Singer radhe shyam rasiya

राधेश्याम रसिया ने कहा कि ‘मैं भरवा मिर्चा नहीं हूं जो फीकी होती है। मैं पतली मिर्च हूं, अगर मुझे किसी ने काट लिया तो बहुत तीखा लगेगा।”  राधेश्याम रसिया से जब अश्लील गीतों को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उनसे पूछा गया कि आपके समय में अश्लीलता चरम पर आ गई थी।

गानों में कोई स्तर नहीं होता था, गीत अश्लीलता में भीगा हुआ करता था। इसपर राधे श्याम ने कहा- हम कोई अश्लील गीत नहीं गाए। गुड्डू रंगीला के गाने के बाद मुझमें भी जोश आ गया और मैंने भी गाना गा दिया था।’ लेकिन अपने गाने को अश्लील मानने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

जब उनसे पूछा गया कि बिना अश्लीलता के बिना भोजपुरी गाना चल सकता है या नहीं? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा बिल्कुल चल सकता है। उनका कहना था कि कलाकार में दोष नहीं होता है, पब्लिक में होता है। कोई नहीं चाहता है अश्लील बात बोलना। पब्लिक ही चाहती है, जिसके कारण ये सब परोसा जाता है।

शराब को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राधेश्याम ने कहा कि मुझे बदनाम किया गया…। मैं शराब नहीं पीता हूं, मैं जो पीता हूं वो शायद ही कोई पीता होगा। किसी को गम का नशा है, किसी को जमीन का नशा है, किसी को प्यार का नशा है। मैं जो सैड सॉन्ग गाता हूं,मेरे गानों से साबित होता है कि मैं दीवाना हूं।

Also Read: Kanta Laga Fame Shefali Jariwala Share Bikini Photo एक्ट्रेस की जालीदार श्रग में आर-पार दिखा सब, वायरल हुई फोटो

Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!

Also Read: Short period film: 26 मार्च को OTT प्लेटफार्म हंगामा और वीआई मूवीज पर रिलीज होगी The Protocol

Also Read : कपिल शर्मा ने की PM मोदी की तारीफ तो लोग बोले-क्या हुआ बदले-बदले नजर आ रहे हैं हुज़ूर ?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Bhojpuri songBollywoodEntertainment NewsEntertainment News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue