Hindi News / Bihar / Bihar Weather Change Again Possibility Rain In These Areas Imd Alerts Farmers

48 घंटे में बदलेगा बिहार का मौसम! इन इलाकों में बारिश की संभावना, IMD ने किसानों को किया Alert

Bihar Weather Update: फरवरी का महीना जल्द खत्म होने वाला है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: फरवरी का महीना जल्द खत्म होने वाला है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है। इसी के साथ बिहार के मौसम में भी लगातार बदलाव आ रहा है। अब शहर में ठंड का असर भी कम होने लगा है। कई जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। दिन में तेज धूप भी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों गर्मी का एहसास होने लगा है। मगर IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ सुबह और शाम के वक्त तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ इलाकों में बादल भी देखने को मिल सकते हैं।

Delhi Weather: दिल्ली में सुबह- शाम गुलाबी ठंड, आज और कल हो सकती है बारिश

बिहार में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 7 लोगों की ऐसे चली गई जान, CM नीतीश ने जताया दुःख

Bihar Weather Update

इन इलाकों में बारिश की संभावना

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी भारत के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसका असर 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है। आने वाले 2 दिनों के बाद राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 फरवरी को पटना, जमुई, बांका, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर समेत कई जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला है। मगर धूप निकलते ही इसका असर कम होने लगता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तेज गति से हल्की पछुआ हवाएं चलने की संभावना है। आज बिहार का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam: फरवरी माह में ही गर्मी से छूट रहे पसीने, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

किसानों के लिए सलाह

IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी से आज तक बिहार में 99 प्रतिशत बारिश की कमी रही है। इसके कारण IMD ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में समय में गर्मी का असर तेजी के साथ बढ़ने वाला है, जिसकी वजह से रबी फसलों की सिंचाई के लिए उचित कृत्रिम व्यवस्था रखें, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगर बारिश हुई तो फसलों को नुकसान होगा। खेतों की नमी बनाए रखें।

Tags:

Bihar Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue