Hindi News / Bihar / Dead Body Of A Person Found In An Auto Created A Sensation In The Area Know The Whole Matter

ऑटो में मिला व्यक्ति का शव, इलाके में मची सनसनी, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्णिया में लावारिस खड़े ऑटो से संदिग्ध स्थिति में एक अज्ञात 50 साल शख्स का शव मिला। ऑटो में लाश मिलने के बाद आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्णिया में लावारिस खड़े ऑटो से संदिग्ध स्थिति में एक अज्ञात 50 साल शख्स का शव मिला। ऑटो में लाश मिलने के बाद आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने लावारिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागमणि चौक के समीप एनएच 131 ए पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग की है। अज्ञात शख्स की पहचान आधार कार्ड से हुई है। कटिहार बरमसिया निवासी सोरेन घोष (50 वर्ष) है। जो पेशे से ऑटो चालक है।

ठंड होने के कारण चालक की मौत हुई है

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता हैं कि मृतक सोरेन घोष ऑटो चलाने का काम करते हैं। शनिवार की देर संध्या कटिहार से सवारी लेकर पूर्णिया आया था, लेकिन घटना कैसी घटी यह जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों नेआशंका जताते हुए बताया कि अत्यधिक ठंड होने के कारण चालक की मौत हुई है।

छानबीन में जुट गए

घटना की जानकारी मिलते हीं मुफस्सिल थाना के थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एएसआई महेंद्र यादव दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से मृतक की पहचान हो सकी। मुफस्सिल पुलिस ने ऑटो और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के घर वालो को मामले की जानकारी दे दी गई है।

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue