Hindi News / Bihar / Do You Want To Get A Dl Then Know These New Rules Or Else You Will Face Big Trouble Transport Department Has Made A New Plan

DL बनवाना हैं? तो जान लें ये नए नियम वरना होगी बड़ी मुश्किल,परिवहन विभाग ने बनाई नई योजना

India News (इंडिया न्यूज),DL New Rule:ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर! अब बिना टेस्ट पास किए कोई भी लाइसेंस हासिल नहीं कर सकेगा। जिला परिवहन विभाग ने पारदर्शिता लाने के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर कैमरे की निगरानी में ड्राइविंग टेस्ट लेने की योजना बनाई है। इसके तहत केवल उन्हीं आवेदकों को लाइसेंस मिलेगा, […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),DL New Rule:ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर! अब बिना टेस्ट पास किए कोई भी लाइसेंस हासिल नहीं कर सकेगा। जिला परिवहन विभाग ने पारदर्शिता लाने के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर कैमरे की निगरानी में ड्राइविंग टेस्ट लेने की योजना बनाई है। इसके तहत केवल उन्हीं आवेदकों को लाइसेंस मिलेगा, जो नियमों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक वाहन चला पाएंगे।

जल्द तैयार होगा अत्याधुनिक टेस्टिंग ट्रैक

वक्फ बिल पर JDU में दरार! अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात?

परिवहन विभाग ने टेस्टिंग ट्रैक निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन के अनुसार, ट्रैक तैयार होने के बाद हर आवेदक को तय मानकों के अनुरूप वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी। इससे एजेंटों की मदद से बिना टेस्ट के बन रहे लाइसेंस की समस्या पर भी रोक लगेगी।

Bangladesh News: Sheikh Hasina की धमकी… तिलमिला उठा Yunus! | Big News | India News

कैसा होगा ड्राइविंग टेस्ट?

टेस्टिंग ट्रैक पर परीक्षा दो चरणों में होगी—

1. वाहन की जांच:

– आवेदक को पहले अपने वाहन की हेडलाइट, टेललाइट, ब्रेक लाइट और टायर की जांच करनी होगी।

2. ड्राइविंग टेस्ट:

– सीधी सड़क, मोड़ और ट्रैफिक सिग्नल के अनुरूप ड्राइविंग करनी होगी।
– स्पीड लिमिट, ट्रैफिक सिग्नल और पैदल यात्री क्रॉसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
– ब्रेक, एक्सीलरेटर और स्टीयरिंग कंट्रोल की क्षमता दिखानी होगी।
– सीट बेल्ट लगाना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना जरूरी होगा।

लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया:

1. ऑनलाइन आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेज (पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, आयु प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटो) जमा करें।
2. लर्निंग लाइसेंस परीक्षा दें, जो यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा पर आधारित होगी।
3. छह महीने के भीतर ड्राइविंग टेस्ट पास करें, तभी स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा।

इस नई व्यवस्था से सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा और केवल योग्य ड्राइवरों को ही लाइसेंस जारी किया जाएगा।

Tags:

Bihar NewsCamera DL TestDL in BiharDL New RuleDriving License in BiharDriving License Testsiwan-general
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue