Hindi News / Bihar / Horrible Road Accident In Bhojpur 6 Members Of A Family Returning From Prayagraj Died Tragically

Mahakumbh 2025: नहीं थम रहे महाकुंभ से आने वाले रास्तों पर हादसे! एक परिवार फिर बना भीषण एक्सीडेंट का शिकार, जानें पूरी खबर

बिहार के भोजपुर जिले में आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की जान चली गई। हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: बिहार के भोजपुर जिले में आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की जान चली गई। हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक कार ने खड़े कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण कि कार के परखच्चे उड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और ट्रक से टकराते ही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के प्रभाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार का एक पहिया करीब 20 फीट दूर जा गिरा। दुर्घटना में कार सवार सभी छह लोग अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के चाणक्य ने बनाया सॉलिड प्लान, जाने क्यों अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दी अर्जुन बनने की नसीहत

Mahakumbh 2025

Rohtas Crime: एग्जाम के दौरान चीटिंग को लेकर हुआ था झगड़ा, दो छात्रों को खुलेआम मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे परिवार के सदस्य

जानकारी के अनुसार, पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मछली गली निवासी परिवार के लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। गुरुवार को स्नान करने के बाद शुक्रवार सुबह वे घर लौट रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों ने बताया कि यात्रा के लिए दो गाड़ियां निकली थीं—एक स्कॉर्पियो और दूसरी बलेनो कार। दुर्भाग्यवश, पीछे चल रही बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जबकि स्कॉर्पियो पहले ही आगे निकल गई थी।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने निकाले शव

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Himachal Tourism: हिमाचल में ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे, वीकेंड पर बढ़ा सैलानियों का आंकड़ा, जानें कहां है सब से ज्यादा भीड़?

Tags:

mahakumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue