India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने मजेदार और चुटीले बयानों के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि खुद उनकी ही पार्टी के नेता भी माथा पीट रहे हैं। लालू यादव ने महाकुंभ को ‘बेकार’ बता दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “अरे भाई, लालू जी तो बड़े पूजा-पाठ वाले नेता हैं! पता नहीं, महाकुंभ पर ऐसी उलटी गंगा क्यों बहा रहे हैं!”
महाकुंभ में रिकॉर्ड, लालू के बयान पर हंगामा
जबकि प्रयागराज में महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ से टूट पड़ा है, वहीं लालू यादव के इस बयान ने सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक खूब हलचल मचा दी है। हाल ही में प्रयागराज में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर सनातन परंपरा को मजबूत किया। लेकिन लालू यादव शायद भीड़ की गिनती में ही उलझ गए और महाकुंभ को ही गैरजरूरी बता दिया! बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा, “लालू जी को तो हर शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करते देखा गया है, फिर अब अचानक ऐसा क्या हो गया?” सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग कह रहे हैं, “लालू जी, कहीं महाकुंभ में टिकट कटने का डर तो नहीं?”
UP में कई मंत्रियों की बढ़ी बेचैनी.. मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा विस्तार! जानें किसकी होगी…
कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि, लेकिन चर्चा लालू पर
इधर, बिहार के पूर्व सीएम और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर सभी दलों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, *”कर्पूरी जी का योगदान अतुलनीय है, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।”* लेकिन कर्पूरी जी की पुण्यतिथि के मौके पर भी बहस लालू के बयान पर ही गर्म रही। अब देखना यह है कि लालू यादव अपने बयान पर कायम रहते हैं या कोई नया मजेदार तर्क देकर चर्चा को और मजेदार बना देते हैं!