India News (इंडिया न्यूज), PACS Election 2024: बिहार में मंगलवार से पैक्स अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जानकारी के लिए बता दें, यह चुनाव राज्य निर्वाचन प्राधिकार की निगरानी में पांच चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को शुरू हुआ और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा। इस चुनाव में कुल 61 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
सड़क हादसे का कहर, एक ही घर से उठी चार अर्थिया, जाने क्या है पूरा मामला
PACS Election 2024
ऐसे में, पहले चरण में 26 नवंबर को 1608 पैक्स केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को 740 केंद्रों पर, तीसरे चरण का 29 नवंबर को 1659 केंद्रों पर, चौथे चरण का 1 दिसंबर को 1137 केंद्रों पर और अंतिम चरण की वोटिंग 3 दिसंबर को 1278 केंद्रों पर होगा। सारे प्लान पर प्राशसन की कड़ी निगरानी बनी हुई है। पुख्ते इंतजाम की तैयारी भी की गई। बता दें, 1 करोड़ 20 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग। पूरे राज्यभर में कुल 19,825 मतदान केंद्रों की स्थापना की गईं हैं। हालांकि, मतदाता की लिस्ट में कुछ गड़बड़ी सामने आने के चलते 93 पैक्स केंद्रों का चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले में कुल 223 पैक्सों के लिए मतदान तीन चरणों में होगा। ऐसे में, चुनाव से जुड़ी कई प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पहले चरण में 26 नवंबर को 8 प्रखंडों के 78 पैक्सों में चुनाव हुआ। इसके अलावा, तीसरे चरण का चुनाव 29 नवंबर को और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा। मतदान संपन्न होने के बाद अगले दिन से मतगणना शुरू होगी। साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
3 पूड़ियां खाकर हो गई मासूम की मौत, दर्दनाक हादसे के बारे में सुनकर सतर्क हो जाएं मां-बाप