संबंधित खबरें
पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: इंटर और मैट्रिक की तैयारियां अंतिम चरण में, जाने एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
NDA का साथ छोड़ेंगे जीतनराम मांझी! आरजेडी ने दिया खुला ऑफर, बनेगी बात?
जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में भूचाल, एनडीए में दरार की अटकलें तेज
पटना में अवैध जुए और गेसिंग की जबरदस्त छापेमारी, 13 गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर सरगना से सांठगांठ का आरोप
बिहार की गरमाई राजनीति, डीके टैक्स विवाद में तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
India News(इंडिया न्यूज), Prashant Kishor In Bihar: बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो लगी हीं रहते है। जिसके बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor In Bihar) ने एक बार फिर बिहार सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि, आप देख रहे होंगे कि मैं जहां पदयात्रा कर रहा हूं वहां से पटना तक छटपटाहट और बैचैनी शुरू हो गई है। पटना तक लोग बाप-बाप करने लगा है। ये प्रशांत किशोर की ताकत नहीं है पटना के नेता भी समझ रहे हैं कि जमीन पर क्या हो रहा है विकल्प के अभाव में ये नेता 32 साल से कुर्सी पर बैठे हुए हैं। एक बार जनता जाग गई विकल्प बना लिया तो कहनी इन नेताओं की खत्म हो जाएगी एक बार में।
इसके बाद रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने पदयात्रा के बारे में बतातें हुए कहा कि,हम संकल्प करके निकले हैं जब तक पूरे बिहार में पदयात्रा न हो जाए तब तक घर लौटने वाले नहीं है। धरना नहीं दे रहे हैं पार्टी नहीं बनाए हैं रैली नहीं कर रहे हैं। अभी तो कुछ गांव में 100 से दौ सौ आदमी के साथ ही चल रहे हैं।
इसके बाद रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी रणनीति के बारे में बोलते हुए कहा कि, भाजपा को प्रशांत किशोर ने हराया है। पटना के नेता तो भाजपा से लड़ रहे हैं। हमने लड़कर हराया है। अब बिहार की जनता को चुनना है कि, उन्हें लड़ने वालों के साथ रहना है कि लड़कर जीतने वालों के साथ रहना है। आप बिहार के लोग इस बात की चिंता मत कीजिए। बहुत से लोग कह रहे हैं चुनाव कैसे जीता जाएगा? जो ये कह रहा है उसे मालूम नहीं है कि जो मेरा भारी आलोचक है उसे भी पता है कि प्रशांत किशोर को कुछ आता हो या न आता हो चुनाव लड़ाना आता है।
जिसका हाथ पकड़ कर चुनाव लड़ाएंगे उसके आगे किसी को टिकने नहीं देंगे। चुनाव इतनी मजबूती से लड़ाएंगे की समझ भी नहीं आएगा। भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी फिर भी नहीं जितने दिए। जिसके साथ आप 30 सालों से हैं 3 साल आप मुझ पर भरोसा कर देखिए बिहार की स्थिति बदलकर रख देंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.