Hindi News / Bihar / Road Accident Horrible Accident Bike Rider Dies In Road Accident In Bhojpur Condition Of Other Youth Is Critical

Road Accident: भीषण हादसा! भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे युवक की हालत नाजुक

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में स्थित जमालपुर बाजार के पास बीते रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत हो गई। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का निवासी था और फेरी का सामान लाने के लिए बाइक से […]

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में स्थित जमालपुर बाजार के पास बीते रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत हो गई। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का निवासी था और फेरी का सामान लाने के लिए बाइक से पटना जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब मनीष की बाइक विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से टकरा गई।

क्या है पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मनीष के पिता सत्य नारायण साह ने बताया कि उनका बेटा फेरी का काम करता था और रोजाना पटना सामान लाने जाता था। उन्हें इस हादसे की जानकारी उस समय मिली, जब उनका बेटा रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

Road Accident: भीषण हादसा! भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे युवक की हालत नाजुक

BPSC Exams 2024: भागलपुर में बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती, दर्जनों कैफे बंद

इस दुर्घटना में मनीष के साथ दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बाइक सवारों की लापरवाही से होते है हादसे

यह हादसा बाइक सवारों की लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की जरूरत है। प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से
बचा जा सके।

Indore Crime News: पति के अफेयर से परेशान थी महिला, तंग आकर पुलिस कंट्रोल रूम पर उठाया खौफनाक कदम

Tags:

Road accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue