India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav: बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बेटे तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने के दावे पर अब बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू यादव खुद ही तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की सबसे बड़ी बाधा हैं। उनका दावा है कि लालू यादव के किए गए पापों के कारण उनके परिवार को अब राजनीति में सम्मान नहीं मिल सकता।
विजय सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में बिहार को कलंकित किया और राज्य की पहचान को नुकसान पहुंचाया। मोतिहारी में लालू यादव के आगमन से पहले बार-बालाओं के डांस को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिहारियों को बदनाम करने का सबसे बड़ा खलनायक है, तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। डिप्टी सीएम ने आरजेडी पर सनातन संस्कृति से दूर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब दूसरे धर्मों की ठेकेदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म सबका होता है, लेकिन आरजेडी इसे गंदी मानसिकता से देखती है और समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करती है।
दुश्मन से कम नहीं है BJP का ये नेता, बोली ऐसी बात तिलमिला गए चाचा-भतीज
मांगी बाई का चमत्कार,जाते ही हर मन्नत हो जाती है पूरी, यहां जानें कौन थी मांगी बाई
लालू यादव ने रविवार को मोतिहारी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। इस बयान पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव खुद ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने नहीं देंगे, क्योंकि उनके गलत कामों का साया उनके परिवार पर हमेशा रहेगा। बिहार में आगामी चुनावों से पहले इस बयानबाजी ने माहौल को और गर्म कर दिया है। जहां आरजेडी अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटी है, वहीं बीजेपी इसे लालू यादव के भ्रष्टाचार और कथित विफलताओं से जोड़कर जनता के सामने पेश कर रही है।