होम / सलमान खान 25 सालों बाद करण जौहर के साथ करेंगे काम, ईद 2024 में रिलीज़ होगी ये फिल्म

सलमान खान 25 सालों बाद करण जौहर के साथ करेंगे काम, ईद 2024 में रिलीज़ होगी ये फिल्म

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 28, 2023, 5:16 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Work with Karan Johar After 25 Years, मुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। बता दें कि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की कहानी दर्शकों को खासा इंप्रेस नहीं कर पाई। अब इन सबके बीच सलमान खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने 25 सालों के बाद अब करण जौहर (Karan Johar) के साथ हाथ मिलाया है। सलमान खान अब करण जौहर संग फिल्म बनाएंगे और उनकी ये मूवी ईद 2024 में रिलीज होगी।

सलमान ने 25 सालों बाद करण जौहर संग मिलाया हाथ

आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने करण जौहर की मूवी ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया था। उनकी इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे। वहीं, अब ‘कुछ कुछ होता है’ के करीब 25 सालों बाद सलमान खान और करण जौहर फिर से साथ काम करने जा रहें हैं।

इस फिल्म को मिला डायरेक्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और करण जौहर की मूवी को डायरेक्टर भी मिल चुका है। जी हां, सलमान की इस अपकमिंग मूवी को फिल्म ‘शेरशाह’ के डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। दोनों के बीच लंबे समय से बातें चल रही हैं। लेकिन अभी तक पार्टीज की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है।

वही, सलमान खान की इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े सूत्रों ने कहा, “मनोरंजन वैल्यु को ध्यान में रखने के लिए विष्णु वर्धन से बेहतर कौन हो सकता है। उन्होंने न केवल ‘शेरशाह’ का निर्देशन किया है, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी कई धमाकेदार फिल्में कर चुकी हैं।” बता दें कि विष्णु वर्धन ने अपने करियर के दौरान ‘बिल्ला’, ‘पंजा’ और ‘सर्वम’ जैसी फिल्में निर्देशन की हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT