इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Microsoft Activision Blizzard Deal माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को यूएस गेमिंग दिग्गज एक्टिविशन ब्लिजर्ड (Activision Blizzard) को खरीदने का फैसला लिया है। यह डील 68.7 अरब डॉलर यानि कि 5.14 लाख करोड़ रुपए में हुई है। साल 2022 की गेमिंग सेक्टर की यह बड़ी सबसे बड़ी डील होने जा रही है।
Microsoft Activision Blizzard Deal
गेमिंग सेक्टर की यह डील मोबाइल, पीसी, कंसोल और क्लाउड पर उसके गेमिंग बिजनेस की ग्रोथ में तेजी लाएगी और मेटावर्स के लिए ‘बिल्डिंग ब्लॉक्स’ भी प्रोवाइड करेगा। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट Xbox जैसे पॉपुलर गेमिंग कंसोल का भी ओनर है। अत: इस डील के साथ ही Xbox बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट, रेवेन्यू के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी।
Microsoft Activision Blizzard Deal
एक्टिविजन ब्लिजार्ड के मुख्य गेम्स कॉल आफ ड्यूटी, डियाब्लो, कैंडी क्रश, ओवरवॉच, वॉरक्राफ्ट और हार्थस्टोन हैं। इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर सत्य नडेला ने कहा कि गेमिंग आज सभी प्लेटफार्मों पर मनोरंजन के लिहाज से सबसे गतिशील और रोमांचक कैटेगरी है। खासत तौर पर कोरोना महामारी के बाद से वीडियो गेम की मांग बढ़ती जा रही है। मेटावर्स प्लेटफॉर्म के ग्रोथ में यह मुख्य भूमिका निभाएगा।
Microsoft Activision Blizzard Deal
माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग कंपनी एक्विटिविशन ब्लिजर्ड को 95 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का प्रस्ताव दिया है। यह कीमत ब्लिजर्ड के मौजूदा शेयर प्राइस से 45 फीसदी अधिक है। इस डील की घोषणा होने के बाद एक्टिविजन ब्लिजार्ड के शेयर में अच्छी तेजी आई है। मंगलवार को शेयर 26% बढ़कर 82.31 डॉलर पर पहुंच गया। (Microsoft latest Update)
Also Read : Companies That Changed Their Business Strategy ये आठ ब्रांड्स, काम बदलकर बने फेमस ब्रांड्स
Connect With Us : Twitter | Facebook