इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Sade Aale Movie Trailer Release : साडे आले का ट्रेलर शानदार है और यह दोनों प्रभावशाली पोस्टर रिलीज होने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। सागा स्टूडियो जिसकी पहचान पहले सागा म्यूजिक से थी। एक शानदार तथ्य अलग हो चुके खून के रिश्ते के वापस मिलने की कहानी है। ट्रेलर के रिलीज के साथ ही इसकी शानदार कहानी ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है।
Sade Aale Movie Trailer Release
जितेंद्र मोहर द्वारा निर्मित और लेट दीप सिद्धू, गुग्गू गिल, महावीर भुल्लर, सुखदीप सुख, अमृत ओलख और अन्य फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे दीप सिद्धू ने हर बार की तरह अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए शानदार प्रोफेशनल कुश्ती करते हुए दिखाई देंगे कलाकारों ने शानदार अभिनय के साथ अपने किरदार के साथ न्याय किया है।
लेट एक्टर दीप सिद्धू इस फिल्म का मुख्य आकर्षण रहेंगे गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग 2019 में संपन्न कर ली गई थी पर तिथियों तथा कोविड-19 की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाईे इसमें कोई दो राय नहीं है कि लेट दीप सिद्धू और सुखदीप सुख हंसते हुए चेहरे पोस्टर चार चांद लगा रहे थे।
फिल्म का संगीत सागा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया जाएगा तथा इसकी डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन यूनीसिस इंफोसाल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जाएगी। सागा स्टूडियो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है तथा हमेशा की तरह एक शानदार तथ्य पर आधारित फिल्म दर्शकों के बीच में लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद यह कहना बिल्कुल सही रहेगा की पंजाबी फिल्में अब कॉमेडी से ऊपर उठकर दर्शकों के बीच में अच्छी कहानी भी लेकर आ रही है। सागा म्यूजिक द्वारा बताया गया कि फिल्म का संगीत शानदार है तथा यह दर्शकों के दिल को झकझोर कर रख देने वाला है।
फिल्म के प्रड्यूसर तथा सागा म्यूजिक के मालिक सुमित सिंह ने बताया कि फिल्म की कहानी हमारे समाज की दुर्बल तथा घटिया सोच को दशार्ती है यह एक परिवारिक कहानी है और हर उम्र के लोग सिनेमाघर में देखना पसंद करेंगे सुमित सिंह ने इसके अलावा बताया कि वह इस बात को मानते हैं कि खून पानी से गाढ़ा होता है और हमें दुनियावी आकर्षणों से ऊपर उठकर सोचना चाहिए यह दर्शकों के लिए एक आंख खोलने वाला कंसेप्ट है जो यह सोचते हैं कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ कामेडी जैनरे में मूवीस बना सकती है।
खून के रिश्तो से ऊपर प्यार और मोहब्बत की बारीक गांठों पर आधारित फिल्म है साडे आले तमाम मुश्किलों के बावजूद गांव और गांव की जिंदगी बचा कर रखी गई है। साडे वाले उस खूबसूरती का जश्न है यह उन किरदारों की कहानी है जो खेल और जिंदगी के संघर्ष में लगे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दीप सिद्दू हमेशा हमारे दिल के अंदर रहेंगे और हम हमेशा उनकी कमी को महसूस करते रहेंगे। Sade Aale Movie Trailer Release
Read Also : असल जिंदगी पर आधारित है ये 7 वुमेन सेंट्रिक फिल्में 7 Women Centric Movies Based On Real Life
Read Also :- The Kashmir Files पहली ऐसी हिंदी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 250 करोड़ से ज़्यादा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube