India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़) Swine flu: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।दरअसल बुधवार को एक बार फिर एक मरीज की जान चली गई। वहीं इस मामले में नए पांच मरीज की पहचान हुई है। लगातार बीते माह से स्वाइन फ्लू के मामले में मरीज मिल रहे हैं।
स्वाइन फ्लू के पांच नए मामले
दरअसल ,प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने नियंत्रण के बाद भी नए मामले मिल रहे हैं। बुधवार को इससे प्रभावित एक मरीज की जान चली गई। वहीं शहर में हालात ऐसे हैं कि कहीं न कहीं मरीज मिल रहे हैं। जोकि अपने आप में काफी चितंनिय है। हालांकि इसे लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो इससे कई लोग संक्रमित हो सकते हैं।
स्वाइन फ्लू के 144 मरीज
वहीं नियंत्रण टीम निर्देश दिया गया है कि मरीज के संपर्क में आने वालों को स्वाइन जांच किया जाए। इससे कोई संक्रमित मिले तो उसका जल्द इलाज किया जाए। इससे इस संक्रमित बिमारी को काबू में लाया जा सकता है। वहीं अब तक की बात करें तो स्वाइन फ्लू के 144 मरीज मिल चुके हैं। वहीं इस मामले में 7 की मौत हो गई।
एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर की मौत पर मिलेगा दो करोड़ का मुआवजा, जानें सरकार नहीं तो कौन देगा राशि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.