Hindi News / Chhattisgarh / Cg Accident Accident In Under Construction Building In Raipur 10 Laborers Fell From Seventh Floor Two Died On The Spot

रायपुर में निर्माणाधीन इमारत में हादसा, सातवीं मंजिल से गिरे 10 मजदूर, दो की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब वीआईपी रोड स्थित एक निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 10 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब वीआईपी रोड स्थित एक निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 10 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चल रहा था। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कलेक्टर गौरव सिंह और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और सभी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

MP AQI: ठंड के बीच मिली वायु गुणवत्ता में राहत, देश भर की हवा में हुआ सुधार

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 500 जवानों ने किया घेराव, कई हुए ढेर

CG Accident

निर्माण कार्य के दौरान हादसा

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां अविनाश एलिगेंस नामक रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स के निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि छत की ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिर गई, जिससे मजदूर नीचे गिर गए और मलबे में दब गए। इस हादसे में कुल 10 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक का नाम रहमत खान बताया गया है, जबकि दूसरे मजदूर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

राहत कार्य के कारण स्थिति को नियंत्रित

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत कार्य के कारण स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस हादसे ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा उपायों की अहमियत को एक बार फिर उजागर किया है। अब प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

खुसखबरी! देहरादून से प्रयागराज के लिए आज से हवाई सेवा शुरू, जानें किराया और समय सूची

Tags:

CG Accident
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue