Hindi News / Chhattisgarh / Terror Of Bears In Gaurela Pendra Marwahi Attack On A Youth Who Went To The Farm Panic Among Villagers

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालुओं का आंतक, खेत पर गए युवक पर हमला, ग्रामीणों में दहशत

India News CG (इंडिया न्यूज),GPM News: मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं। बता दें कि ताजा मामला मरवाही के झिरना पोड़ी गांव से सामने निकलकर आया है। यहां घर के नजदीक मादा भालू ने 1 युवक पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में युवक को […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News CG (इंडिया न्यूज),GPM News: मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं। बता दें कि ताजा मामला मरवाही के झिरना पोड़ी गांव से सामने निकलकर आया है। यहां घर के नजदीक मादा भालू ने 1 युवक पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में युवक को काफी गंभीर चोट आई है। जिसके बाद घर वाले युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

सिर पर काफी गम्भीर चोट आई

आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र स्थित झिरनापोड़ी गांव के खुमान टोला का है। जहां पर रहने वाले श्रीकांत  किसान हैं और रोज की तरह वो खेती किसानी का काम निपटाने के बाद घर जा रहे थे । उंसके बाद घर के पास ही घूम  रहे थे। उसी दौरान 1  मादा भालू ने श्रीकांत पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में श्रीकांत को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने शोर मंचा कर किसी भी तरह भालुओं को वहां से भगाया और श्रीकांत को लेकर जिला अस्पताल गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने श्रीकांत का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।श्रीकांत को सिर पर काफी गम्भीर चोट आई है। वहीं गांव में भालूओं के होने से ग्रामीणों में  काफी दहशत  हैं।

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue