होम / Atiq Ahmed News: उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कोर्ट के फैसले पर दी अपनी प्रतिक्रिया, सीएम से की फांसी की मांग

Atiq Ahmed News: उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कोर्ट के फैसले पर दी अपनी प्रतिक्रिया, सीएम से की फांसी की मांग

Divya Gautam • LAST UPDATED : March 28, 2023, 3:26 pm IST

Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण पर प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया है कोर्ट ने पहले माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है इसके थोड़ी देर बाद कोर्ट सभी आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। हालांकि, अतीक के भाई अशरफ अहमद समेत सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया।

दूसरी तरफ अब कोर्ट के इस फैसले पर उमेश पाल की पत्नी ने इस पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी जया पाल ने अतीक अहमद के लिए फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे।  ‘जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं लेकिन ये तो अपहरण का मामला है।

क्या है मामला?

बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल से जुड़े हुए मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस केस में आरोप था कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था। उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरदस्ती शपथपत्र दाखिल कराया गया 2007 में मायावती की सरकार बनने के बाद उमेश पाल ने पांच जुलाई 2007 को अतीक और अशरफ समेत 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पुलिस की जांच में छह अन्य लोगों के नाम सामने आए कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। 2009 से मुकदमे का ट्रायल शुरू हुआ अभियोजन यानी सरकारी पक्ष से कुल 8 गवाह पेश किए गए। इस केस के 11 आरोपियों में से अंसार बाबा नाम के आरोपी की मौत हो चुकी है अतीक और अशरफ समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है।

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Case: उमेश पाल अपहरण कांड पर कोर्ट का फैसला, अतीक अहमद सहित तीन को उम्रकैद

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT