India News (इंडिया न्यूज),Delhi AQI News: दिल्ली की हवा में प्रदूषण की समस्या फिर से गंभीर होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, न्यू मोती बाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 और जहांगीरपुर का एक्यूआई 281 तक पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि कई इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर पहुंच चुकी है।
हवा की गति में कमी और दिशा में बदलाव के कारण दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर बढ़ा है। मंगलवार को उत्तर भारत में कुल 135 मामले पराली जलाने के दर्ज किए गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। हालांकि, दिल्ली की समग्र हवा अभी भी मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है, लेकिन अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 200 के पार रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा का स्तर मध्यम श्रेणी में बने रहने की संभावना है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने जानकारी दी कि मंगलवार को हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जो विभिन्न दिशाओं से चल रही थी। बुधवार को हवा पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा में चलने की संभावना है, जिसकी गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हवा पूर्व दिशा से चलने के आसार हैं, जिससे इसकी गति 16 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इस स्थिति में यदि प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Pawan Kalyan के सनातनी होने पर क्यों उठा सवाल? पत्नी से है नए विवाद का कनेक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.