Hindi News / Delhi / Delhi Assembly Elections 2025 Congresss Sandeep Dixit Made A Bet Before The Elections Aap Surrounded By 70 College Talk

Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने खेला दाव! घेरा AAP को '70 कॉलेज की बात…'

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को उच्च शिक्षा के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया है। ऐसे में, उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने दिल्ली के लोगों को उच्च शिक्षा के नाम […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को उच्च शिक्षा के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया है। ऐसे में, उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने दिल्ली के लोगों को उच्च शिक्षा के नाम पर धोखा दिया है।

Bihar BPSC Protest: प्रशासन की मुस्तैदी से रेल चक्का नहीं हो सका जाम, तो सड़क पर बैठे पप्पू यादव के समर्थक

Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी करेगी जीना मुश्किल, तापमान में तेजी से होगा इजाफा, जानिए किन इलाकों का रहेगा बुरा हाल

Delhi Assembly Elections 2025

AAP और BJP पर निशाना

कांग्रेस संदीप दीक्षित ने कहा, “केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों को बढ़ावा दिया, लेकिन नई सरकारी यूनिवर्सिटी नहीं बनाई। आम आदमी पार्टी ने 2013 में सत्ता में आने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में एक नया कॉलेज बनाने का वादा किया था, लेकिन 10 साल में एक भी कॉलेज या विश्वविद्यालय नहीं बनाया। दूसरी ओर, BJP भी सिर्फ ‘विकसित भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है, लेकिन बच्चों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर नहीं देती।” संदीप दीक्षित ने BJP और AAP दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में न तो नए कॉलेज बने, न ही दिल्ली विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ाई गईं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

कांग्रेस के समय बनी थीं यूनिवर्सिटीज- संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में कई बच्चे उन विश्वविद्यालयों में पढ़ते थे जो उस समय बने थे। उन्होंने कहा, “अंबेडकर यूनिवर्सिटी कांग्रेस के समय बनी और आज एक अच्छी यूनिवर्सिटी है। ऐसे में, लेकिन केजरीवाल सरकार ने 10 साल में एक भी नई यूनिवर्सिटी नहीं बनाई। जौनापुर में कांग्रेस के समय वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर बनाया गया था। इसे अपग्रेड करके विश्वविद्यालय बनाया गया, लेकिन नई यूनिवर्सिटी बनाने का काम नहीं हुआ।” फिलहाल दोनों पार्टियां केवल वादे करती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं करतीं। दिल्ली के बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर देने में ये दोनों ही पार्टियां विफल रही हैं।”

Cancer के जिगरी दोस्त से कम नहीं ये 2 फूड्स, पहले बनाते है शरीर में जानलेवा गांठ, कैंसर डाइटिशियंस तक ने किया दांवा!

 

Tags:

Delhi Assembly Elections 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue