India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News Today: अप्रैल से लेकर जुलाई तक इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है, इस बात का दावा खुद मौसम विभाग ने किया है। जी हाँ मौसम विभाग ने अगले तीन महीने की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस बार दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। दरअसल, इस रिपोर्ट में अप्रैल, मई और जून में 3 महीने बेहद गर्म रहने वाले हैं। वहीँ अप्रैल, मई और जून मेंगर्म लू चलने की संभावना है। इन दिनों दिल्ली में अधिकतम तापमान अपने सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस बात की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। वहीँ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
Delhi weather news today (2)
मौसम विभाग की रिपोर्ट को देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि, अप्रैल, मई और जून में लोगों को न दिन में राहत मिलेगी न रात में चैन मिलेगा। इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस साल के तीन महीने अप्रैल, मई और जून लोगों को तपा देंगे। वहीँ चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ ही हीटवेव लोगों को तपाने के लिए अप्रैल में ही चलनी शुरू हो जाएगी। वहीँ इस हीटवेव का दौर यूँ ही जारी रहेगा।
मौसम विभाग नेअगले तीन महीने की रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिस रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल, मई और जून है। पूर्वानुमान है कि रात और दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और अप्रैल, मई और जून में लू चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें, अगर आज के मौसम की बात करें तो आज 1 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान साफ रहेगा। सुबह धूप खिली रहेगी और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
जहर नहीं, अमृत है ये पौधा! जानिए इसके 9 जबरदस्त फायदे, जो कर सकते हैं बड़े-बड़े रोगों का सफाया!