India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम AAP की पोल खोलेंगे और उनके भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।
Congress’s big attack against AAP in Delhi! Sandeep Dixit raised questions on corruption case
संदीप दीक्षित ने कहा कि शराब घोटाले से लेकर अन्य घोटालों तक की शिकायत उन्होंने उपराज्यपाल को दी थी। इसकेस आठ-साथ उन्होंने इस शिकायत में केजरीवाल द्वारा घोषित महिला सम्मान योजना की जांच की मांग भी शामिल थी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे 1100 रुपये से चुनाव प्रभावित हो सकता है, इसे भी रोका जाना चाहिए। फिलहाल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने हाल ही में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें, दीक्षित ने आगे ये भी कहा कि यह जांच साबित करेगी कि अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के माध्यम से लोगों को गुमराह किया।
अरविंद केजरीवाल द्वारा संदीप दीक्षित पर बीजेपी का सहयोगी होने के आरोप पर दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा से बीजेपी के धुर विरोधी रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने आंदोलन में आरएसएस से मदद लेकर कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगाए थे। इसके अलावा, संदीप दीक्षित ने AAP की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल ने हर महिला को 2100 रुपये देने का वादा किया था। ऐसे में, दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले यह राजनीतिक जंग और तेज होने की संभावना है।
Bihar Crime: 40 करोड़ की संपत्ति को 92 लाख में धोखाधड़ी से लिखवाने का प्रयास, डीएम से की शिकायत