नई दिल्ली (मनोहर केसरी),India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र पर असर पड़ रहा है। लोगों की उम्र कम हो रही है। शिकागो यूनिवर्सिटी की AQI रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अगर दुनियाभर में PM 2.5 की मात्रा 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो तो इससे लोगों की उम्र में 1.9 साल की बढ़ोतरी हो जाएगी यानी करीब 2 साल लोग ज्यादा जिएंगे।
हाल ही के इस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एयर पॉल्यूशन की वजह से हर भारतीय का औसत उम्र 3.6 साल कम हो सकती है। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उम्र में 3.3 साल और बांग्लादेश में 1.7 साल की कमी हो सकती है। एयर पॉल्यूशन या ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र में कमी आ रही है, रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि खराब हवा की वजह से दिल्ली के लोगों की उम्र में 7 साल 8 महीने की कमी की आशंका है। दिल्ली में आपकी उम्र 7 साल 8 महीने, यूपी में 5 साल 9 महीने, बिहार में साढ़े 5 साल और पंजाब में 4.6 साल उम्र में कमी होने की आशंका जताई गई है।
Delhi Pollution News
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय भी कई रिपोर्टों का हवाला देते हुए कह चुका है कि ज्यादा समय तक एयर पॉल्यूशन के संपर्क में रहेंगे तो मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल अगर देखें तो दिल्ली NCR में हवा की क्वालिटी काफी खराब हो गई है। यहां का एयर क्वॉलिटी index (AQI) 400 से 500 और कई इलाकों में 500 से पार हो चुका है। दिल्ली सरकार की ओर से 15 नवंबर 2024 से GRAP 3 लागू कर दिया गया है।
झांसी अग्निकांड पर आया बड़ा अपडेट, साज़िश या दुर्घटना? जाने क्या है जांच रिपोर्ट…