Hindi News / Delhi / Delhi Weather Report Chances Of Rain Increased Amid Chill Imd Told The Weather Condition

Delhi Weather Report: ठिठुरन के बीच बारिश की संभावना बढ़ी! IMD ने बताया मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया।

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से सेब बागवानों को राहत, पर्यटन कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

CM Rekha क्यों निकालेंगी दिल्ली भर में छुपे हुए CCTV कैमरे? प्रवेश वर्मा ने पहले ही पकड़ ली केजरीवाल की ये बड़ी गलती

Delhi Weather Report

ठिठुरन घिरी इन इलाकों को

बता दें, दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में भी बारिश और ठंड का असर महसूस किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक के लिए घने कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में, लोगों को सेहत का ध्यान रखने की खास सलाह दी गई है। आज यानी 24 दिसंबर को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं, 25 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई गई है। 26 से 28 दिसंबर के बीच लगातार बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

25 दिसंबर के बाद से गिरेगा तापमान

बता दें, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था। दिनभर कोहरा और 79% से 95% तक की आर्द्रता दर्ज की गई। हालांकि, बारिश के बावजूद AQI में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 406 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद भी प्रदूषण का स्तर फिलहाल चिंता का विषय बना रहेगा।

Bihar Weather: बारिश से बढ़ेगी बिहार में ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags:

Delhi Weather Report
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue