India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बारिश के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को हल्की बारिश और तेज हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया।
Delhi Weather Report
बता दें, दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में भी बारिश और ठंड का असर महसूस किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक के लिए घने कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में, लोगों को सेहत का ध्यान रखने की खास सलाह दी गई है। आज यानी 24 दिसंबर को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं, 25 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई गई है। 26 से 28 दिसंबर के बीच लगातार बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
बता दें, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था। दिनभर कोहरा और 79% से 95% तक की आर्द्रता दर्ज की गई। हालांकि, बारिश के बावजूद AQI में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके अलावा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 406 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के बाद भी प्रदूषण का स्तर फिलहाल चिंता का विषय बना रहेगा।
Bihar Weather: बारिश से बढ़ेगी बिहार में ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट