Hindi News / Delhi / Delhi Weather Update The Effect Of Heat Has Started In The Capital Will Cold Return Again Rain Alert Issued

राजधानी में शुरू हुआ गर्मी का असर! क्या फिर लौटेगी ठंड, बारिश का अलर्ट हुआ जारी

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों चटख धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दी है। रविवार को तेज धूप के कारण दिन में गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो जनवरी के औसत तापमान से काफी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों चटख धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दी है। रविवार को तेज धूप के कारण दिन में गर्मी का अहसास हुआ। राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो जनवरी के औसत तापमान से काफी अधिक है। इस वजह से दिन में लोग स्वेटर और जैकेट पहनने में भी गर्मी महसूस कर रहे हैं।

बारिश की बनी संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड वापसी करेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी करेगी जीना मुश्किल, तापमान में तेजी से होगा इजाफा, जानिए किन इलाकों का रहेगा बुरा हाल

Delhi Weather Update

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में घने कोहरे का असर, उत्तराखंड में ठंडी हवाओं का कहर

 

फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वर्तमान में जहां तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं बारिश के बाद अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। यह बदलाव एक बार फिर दिल्लीवासियों को ठिठुरन का एहसास कराएगा।

 

फिलहाल मौसम साफ

अभी के लिए मौसम पूरी तरह से साफ है। बर्फीली हवाएं नहीं चल रही हैं, और दिन में गर्म हवा महसूस हो रही है। दिल्ली मौसम केंद्र ने फिलहाल घने कोहरे या किसी तरह के अलर्ट की चेतावनी जारी नहीं की है।

ठंड अपने पुराने रूप में लौटेगी

दिल्ली में 22-23 जनवरी को बारिश के बाद ठंड अपने पुराने रूप में लौट सकती है। इसलिए नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बारिश और ठंडी हवाओं से बचने के लिए तैयार रहें। फिलहाल, इन धूप भरे दिनों का आनंद लें, लेकिन आगामी ठंड के लिए सतर्क रहें।

साफ आसमान और हल्की ठंड का माहौल, छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा सुहाना

Tags:

delhi weather update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue