Hindi News / Delhi / Dilip Pandeys Attack On The Centre Said On Rohingya And Bangladeshi Issue Bjp Will Take Its Responsibility

दिलीप पांडे का केंद्र पर हमला! रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुद्दे पर बोले- 'बीजेपी अपनी जिम्मेदारी…'

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के आरोपों पर आप विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के आरोपों पर आप विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं।

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बढ़ रही AAP में हलचल! BJP नेता रमेश पहलवान आज होंगे पार्टी में शामिल

Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी करेगी जीना मुश्किल, तापमान में तेजी से होगा इजाफा, जानिए किन इलाकों का रहेगा बुरा हाल

Dilip Pandey’s attack on the Centre

जिम्मेदारी से बच नहीं सकती बीजेपी- दिलीप पांडे

बताया गया है कि, दिलीप पांडे ने कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उनका ये आरोप है कि बीजेपी का यह दोहरा रवैया है, जिसमें वह खुद की गलतियों को छिपाने के लिए आप सरकार पर दोष मढ़ रही है। उन्होंने ये भी कहा, “बांग्लादेश और भारत के बीच 4000 किलोमीटर की सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जो सीधे अमित शाह के अधीन है।”

हरदीप पुरी के बयान पर कही ये बात

पांडे ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी संसद में रोहिंग्याओं को बसाने की बात स्वीकार कर चुके हैं। बता दें, उन्होंने रोहिंग्याओं को पुलिस सुरक्षा और ईडब्ल्यूएस फ्लैट देने का बयान सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बावजूद बीजेपी नेता आप पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा, दिलीप पांडे ने बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे आरोप क्यों लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब बीजेपी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम होती है, तो वह दूसरों पर दोष मढ़ देती है।”

Delhi Assembly Elections 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

 

Tags:

Delhi politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue