Hindi News / Delhi / First Supported Aap Now Will Stand In Bjps Campaign Why Did Mika Singh Suddenly Change Sides

पहले AAP का दिया साथ, अब खड़े होंगे BJP के प्रचार में…अचानक क्यों बदला मीका सिंह ने पक्ष

Delhi Election: दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा सीट* 2013 से आम आदमी पार्टी (AAP) के पास है। जानकारी के अनुसार, यहां से राखी बिरला तीन बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन इस बार AAP ने उन्हें टिकट न देकर राकेश जाटव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजकुमार चौहान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से हनुमान चौहान चुनावी मैदान में हैं।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election: दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा सीट* 2013 से आम आदमी पार्टी (AAP) के पास है। जानकारी के अनुसार, यहां से राखी बिरला तीन बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन इस बार AAP ने उन्हें टिकट न देकर राकेश जाटव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजकुमार चौहान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से हनुमान चौहान चुनावी मैदान में हैं।

कैसे एक वीडियो ने तबाह कर दी महिला की जिंदगी? वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Holi Special Trains: होली पर जा रहे हैंं घर तो जान लें ये जरूरी खबर वरना छूट सकती है ट्रेन, नई दिल्ली स्टेशन पर हो गया है ये बड़ा बदलाव

First supported AAP, now will stand in BJP’s campaign

मीका सिंह का अचानक बदला रुख

बता दें, दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए अब केवल एक दिन बचा है, लेकिन इसी बीच एक दिलचस्प खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने पहले 1 फरवरी को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए मजनू का टीला में प्रचार किया था, जहां उन्होंने राघव चड्ढा के साथ मंच साझा किया और अपनी एलबम का गाना भी सुनाया। इस दौरान उन्होंने AAP के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। हालांकि, अब खबर आ रही है कि मीका सिंह 3 फरवरी को मंगोलपुरी में BJP प्रत्याशी राजकुमार चौहान के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है, लेकिन उनके इस बदलाव की वजह अभी सामने नहीं आई है।

मंगोलपुरी में चुनावी समीकरण

ऐसे में, मंगोलपुरी सीट पर पिछले चुनावों में भी AAP का दबदबा रहा है। 2020 में AAP की राखी बिरला ने BJP के करम सिंह कर्मा और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को हराया था। 2015 के चुनाव में भी राखी बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार चौहान और BJP के सुरजीत कुमार को हराया था। फिलहाल, मीका सिंह के इस फैसले से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। क्या BJP को इससे मंगोलपुरी में फायदा होगा, या AAP अपनी पकड़ बनाए रखेगी? इसका जवाब 8 फरवरी को वोटिंग के बाद सामने आएगा।

आयकर सीमा बढ़ने से चमकेगा कारोबार, जानें क्या बोले शिमला के कारोबारी

 

Tags:

Delhi Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue