India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली में आचार संहिता लागू है और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्राइम ब्रांच अलर्ट मोड पर है। इसी बीच एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 726 ग्राम हेरोइन के साथ दो बड़े ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच डीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय लल्ला बाबू और 25 वर्षीय जितेश उर्फ जीतू के रूप में हुई है। दोनों बरेली से दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को पहले से इनकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 6 जनवरी को एक ऑपरेशन चलाया गया। मुख्य सरगना लल्ला बाबू बरेली के कुख्यात ड्रग माफिया निजामुद्दीन का सबसे करीबी साथी बताया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसीपी राजकुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को तैनात किया गया और दिलशाद गार्डन स्थित आईएचबीएएस अस्पताल के पास घेराबंदी कर लल्ला बाबू को धर दबोचा। उसके पास से 502 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
10 जनवरी को दूसरा बड़ा खुलासा
पूछताछ में लल्ला बाबू ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान 10 जनवरी को सूचना मिली कि विजय उर्फ दैनी कार में हेरोइन की डिलीवरी करने वाला है। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह कृष्णा नगर में कार छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी में 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 30 जनवरी को आनंद विहार से जितेश उर्फ जीतू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर नंद नगरी स्थित उसके घर से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उत्तराखंड में 1 फरवरी से शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर, आने वाले दिनों में ठंड रहेगा बरकरार
ड्रग्स माफियाओं का काला सच
1. लल्ला बाबू (बरेली):पहले कपड़े बेचता था, लेकिन आर्थिक तंगी ने उसे ड्रग्स के धंधे में धकेल दिया। वह कुख्यात निजामुद्दीन के संपर्क में आया और ड्रग सप्लाई का बड़ा खिलाड़ी बन गया।
2. जितेश उर्फ जीतू (गाजियाबाद):वर्षों से ड्रग्स तस्करी में लिप्त है और उसके खिलाफ 5 अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई दिखाती है कि दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त है। पुलिस अब फरार आरोपी विजय उर्फ दैनी की तलाश कर रही है, जो 47 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है और नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश भी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.