India News (इंडिया न्यूज),Missing Girl in Delhi: दिल्ली के आरकेपुरम में छठ पूजा के अवसर पर नए कपड़े नहीं मिलने से नाराज होकर घर छोड़कर गई 13 साल की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने कड़ी मेहनत और जांच के बाद लड़की को सुरक्षित ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार, नौ नवंबर की सुबह करीब नौ बजे लड़की के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। परिजनों ने बताया कि वह आरकेपुरम सेक्टर-1 की अंबेडकर बस्ती में रहते हैं और उनकी बेटी सुबह से लापता थी। काफी ढूंढने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
Missing Girl in Delhi
लड़की की तलाश के लिए आरकेपुरम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काम शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से जानकारी जुटाई गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर उसके पिता ने नए कपड़े दिलाने से मना कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गई और घर छोड़कर चली गई। पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग की और फिर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रिठाला मेट्रो से औचंदी बॉर्डर तक अब सफर आसान, नए बस रूट की हुई शुरुआत