Hindi News / Delhi / Schools Closed Today And Tomorrow In North India Students Will Have Double The Fun In Their Holidays

उत्तर भारत में आज और कल स्कूल बंद, स्टूडेंट्स की छुट्टियों में मस्ती दोगुनी

India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा। हर साल 13 जनवरी को मनाया जाने वाला यह त्योहार अब पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर इन […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Holiday in Schools:उत्तर भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार लोहड़ी का जश्न इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा। हर साल 13 जनवरी को मनाया जाने वाला यह त्योहार अब पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर इन राज्यों में स्कूलों और बैंकों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

स्कूलों में 13 और 14 जनवरी को अवकाश

CM Rekha क्यों निकालेंगी दिल्ली भर में छुपे हुए CCTV कैमरे? प्रवेश वर्मा ने पहले ही पकड़ ली केजरीवाल की ये बड़ी गलती

लोहड़ी (13 जनवरी) और मकर संक्रांति (14 जनवरी) के मौके पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे। खास बात यह है कि विंटर वेकेशन के चलते पहले ही दो हफ्ते तक स्कूल बंद रहे हैं, और अब इन छुट्टियों ने बच्चों की मस्ती और बढ़ा दी है। जिन स्कूलों में सोमवार (13 जनवरी) से खुलने की उम्मीद थी, वहां भी अब छुट्टी घोषित कर दी गई है।

सीवर लाइन के नाम पर शहर की दुर्दशा, 248 करोड़ का बजट, फिर भी कीचड़ और गड्ढों में फंसे लोग

विंटर वेकेशन का आखिरी सप्ताह

उत्तर भारत के कई राज्यों में चल रही सर्दी की छुट्टियां 15 जनवरी से खत्म हो जाएंगी। ज्यादातर स्कूल 15 जनवरी (बुधवार) से दोबारा खुलेंगे। हालांकि, शीतलहर और कोहरे की वजह से विंटर वेकेशन को पहले ही बढ़ाया गया था, जिसके चलते स्कूल लगभग दो हफ्ते तक बंद रहे। छात्रों और अभिभावकों के लिए यह एक खास मौका है। लोहड़ी और मकर संक्रांति के इस त्योहारी सप्ताह में बच्चों को घर पर रहकर परिवार के साथ जश्न मनाने और पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा।

क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे

बैंक और ऑफिस भी रहेंगे बंद

लोहड़ी और मकर संक्रांति पर कई प्राइवेट और सरकारी ऑफिस भी दो दिनों तक बंद रहेंगे। इससे वर्किंग प्रोफेशनल्स को भी अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। नया साल त्योहारों की धूम के साथ शुरू हो चुका है लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से स्कूल और ऑफिस फिर से अपने सामान्य समय पर लौट आएंगे ऐसे में इन खास दिनों का भरपूर आनंद लेने का समय है।

Tags:

Delhi School HolidaysLohri 2025 HolidayMakar Sankranti 2025Public HolidaySarkari ChuttiSchool Holidaysschools closedUP School HolidaysWinter Vacation in Haryana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue