ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam HD Wallpaper

BY: Amit Gupta • LAST UPDATED : March 14, 2022, 1:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam HD Wallpaper: The annual Lakkhi fair of the country’s famous Khatu Shyam Ji has started in Sikar, Rajasthan. Here you will find the latest wallpaper of Baba Khatu Shyam ji.

Share these wallpapers for mobile and destop with blessings of Baba Shyam with your friends and relatives.

Devotees are reaching in large numbers to have darshan of Baba Shyam. Among these devotees, some vehicles are reaching Baba’s rate on foot and offering obeisances.

Khatu Shyam HD 4k Wallpaper Download

Khatu Shyam HD Wallpaper

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।

Khatu Shyam HD Images

Khatu Shyam HD Wallpaper

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।

जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam HD wallpaper for desktop

Khatu Shyam HD Wallpaper

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam HD 3d wallpaper

Khatu Shyam HD Wallpaper

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam hd wallpaper for mobile

Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam Baba HD mobile wallpaper

Khatu Shyam HD Wallpaper

मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।
मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,
ऐसे दयालु है मेरे श्याम,
दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।
।। जय श्री श्याम।।

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें
खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे
दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!
जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की
जय हो लखदातार की

Jai Shree Khatu Shyam Images

Khatu Shyam HD Wallpaper

बैकुंठ में भी जो ना मिले
वो सुख श्याम तेरे धाम में
कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे
समाधान बस श्याम तेरे नाम में

“चूम “लू उस” राह “को
जो तेरे “दर” पे लेके जाती है।
“टेक “लू” माथा “उस हर “मोड़” को
जो तेरे “दर “का “रास्ता” बताती “है
“वार” दू अपनी “जिंदगी “उस धरती के “फूलों “पे
जो अपनी ” खुश्बू” से मेरे “श्याम” को “महकाती” है

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ
और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ
बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी
इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

Khatu Shyam Ji Photo

Khatu Shyam HD Wallpaper

कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है ???
खाटू में जो सजकर बैठे है हम उनके दीवाने है

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर।
इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।
।। जय श्री श्याम।।

Also Read: Khatu Shyam Baba Status

Khatu Shyam photo status

Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam Ji Shayari In Hindi

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,
ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

वो शरीर ही किस काम का,
जो नाम ना ले श्याम का।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji wallpaper with blessings

Khatu Shyam HD Wallpaper

Khatu Shyam Ji Mela 2022: खाटूश्यामजी के फागुनी लक्खी मेले की शुरुआत, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

नैन नशीले श्याम के, नैनो से जादू करता है
एक बार जो नजर मिला ले, फिर वो श्याम – श्याम करता है

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

Best Khatu Shyam Ji Ki Photos in 2022

Khatu Shyam HD Wallpaper

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।

Baba Khatu Shyam Images

Khatu Shyam HD Wallpaper

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई
तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।

Shri Khatu Shyam Ji Ki pics

Khatu Shyam HD Wallpaper

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है
यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है
लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है
यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Image Photo Free Download

Khatu Shyam HD Wallpaper

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का
जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।

जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।
।। जय श्री श्याम।।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।

Shyam Baba Wallpapers

Khatu Shyam HD Wallpaper

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा
ये चाहत रंग दिखलाएगी
प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है
ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी
|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं
श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं
भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो
ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।
।। जय श्री श्याम।।

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,
सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले
मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,
मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT