Hindi News / Live Update / Aryan Khan Drugs Case Swara Bhaskar Came In Support

Aryan Khan Drugs Case शाहरुख के सपोर्ट में आईं Swara Bhaskar, बोलीं- SRK में हिंदुस्तान बसता है…

इंडिया न्यूज, मुंबई: Aryan Khan Drugs Case ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan) फिलहाल आर्थर रोड जेल में है। बता दें कि आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई थी, जिस पर उनके वकील अब सेशन कोर्ट में अर्जी लगाएंगे, जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। आर्यन की […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Drugs Case ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan) फिलहाल आर्थर रोड जेल में है। बता दें कि आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई थी, जिस पर उनके वकील अब सेशन कोर्ट में अर्जी लगाएंगे, जिसकी सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें अब स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है।

सोमवार को स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्विटर पर शाहरुख पर लिखी एक कविता शेयर की। इसमें लिखा है, वो कभी राहुल है तो कभी राज, वो कभी चार्ली है तो कभी मैक्स, सुरिंदर भी वो हैरी भी वो, देवदास भी और वीर भी, राम, मोहन, कबीर भी। वो अमर है समर है। रिजवान, रहीम, जहांगीर भी। शायद इसलिए कुछ लोगों की हलक में फंसता है, कि एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Swara Bhaskar came in support of Shahrukh

(Aryan Khan Drugs Case) Swara ने ट्विटर पर Shahrukh पर लिखी कविता शेयर की

इस कविता को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान को मेंशन करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है। स्वरा के अलावा नीरज घायवान ने भी इस कविता को शेयर करते हुए लिखा- बंधन है रिश्तों में, काटों की तारें हैं, पत्थर के दरवाज दीवारें, बेलें फिर भी उगती हैं और गुच्छे भी खिलते हैं और चलते हैं अफसाने, किरदार भी मिलते हैं, वो रिश्ते दिल, दिल, दिल थे। लव यू शाहरुख, दिल से।

बता दें कि स्वरा भास्कर से पहले भी कई सेलेब्स शाहरुख खान के सपोर्ट में आगे आ चुके हैं। इनमें ऋतिक रोशन, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, रवीना टंडन, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, जॉनी लिवर, तापसी पन्नू, ट्विंकल खन्ना, हंसल मेहता, सुनील शेट्टी और राखी सावंत जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं।

 

Read More: OTT Platform New Series Sanak-Ek Junoon का ट्रेलर MX Player में लॉन्च हुआ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

aryan khan drugs caseShahrukh KhanSwara Bhaskar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue