Dharmendra Grandson Compare: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फैंस ने धर्मेंद्र की याद दिला दी. फैंस ने चर्चा में कहा कि धर्मेंद्र के बाद उनके ही-मैन वाले नेचर की झलक उनके पोतों में दिखाई पड़ती है.
Dharmendra Grandson Compare
Dharmendra Grandson Compare: बॉलीवुड के दिग्गज ही-मैन यानी धर्मेंद्र को लोगों ने खूब प्यार दिया. उनके जाने के बाद से ही फैंस और उनके परिवार वालों में शोक की लहर है. फैंस धर्मेंद्र के आइकॉनिक “ही-मैन” पर्सनैलिटी और उनके पोतों की मासूमियत के बीच तुलना कर रहे हैं. उन्हें लेजेंडरी एक्टर की विरासत का स्वाभाविक वारिस मान रहे हैं. यह इमोशनल जुड़ाव नवंबर 2025 में धर्मेंद्र के निधन के बाद से शुरू हुआ, जिससे उनके चाहने वाले यह सोचने लगे कि उनका करिश्मा और ताकत नई पीढ़ी के ज़रिए कैसे ज़िंदा रह सकती है.
धर्मेंद्र की “ही-मैन” इमेज उन्हें अपनी मर्दानगी, आकर्षण और इमोशनल गहराई के लिए बनी थी. उनके बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल ने उनकी फिल्मी मौजूदगी के पहलुओं को आगे बढ़ाया. अब ध्यान अगली पीढ़ी पर है. फैंस का कहना है कि पोतों का सौम्य स्वभाव और युवा मासूमियत धर्मेंद्र की शुरुआती स्क्रीन प्रेजेंस की याद दिलाती है, जिससे यह उम्मीद जगती है कि वह भी उन्हीं हीरो वाली खूबियों को अपनाएगा. हेमा मालिनी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि और उनकी यादें शेयर कर रही हैं, जिससे परिवार की विरासत लोगों के बीच बनी हुई है. बता दें कि धर्मेंद्र के चार पोते हैं. सनी देओल के दो बेटे करण और राजवीर हैं. बॉबी देओल के भी दो बेटे धरम देओल, आर्यमन देओल हैं. धर्मेंद्र की अपने पोतों के साथ फोटोज अक्सर वायरल होती रहती थीं.
पोतों ने अभी तक फिल्मों में औपचारिक रूप से एंट्री नहीं की बल्कि फैंस की तुलना प्रतीकात्मक है. यह भावना काफी हद तक धर्मेंद्र के निधन के बाद के दुख से आती है, जिसमें उनके चाहने वाले उनके परिवार में निरंतरता ढूंढ रहे हैं. स्टार किड्स पर पब्लिक की उम्मीदों का भारी दबाव हो सकता है. खासकर जब वे इतनी बड़ी विरासत से जुड़े हों. चाहे वह सिनेमा में आए या न आए, पीढ़ियों के बीच का इमोशनल रिश्ता यह पक्का करता है कि धर्मेंद्र की लेजेंडरी कहानी परिवार और यादों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी।
बता दें कि धर्मेंद्र ने भी सभी के साथ खूब एंजॉय किया था. उनके एक-दो नहीं बल्कि 13 नाती-पोते हैं. उनकी चार बेटियों के भी बच्चे हैं. धर्मेंद्र अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. बता दें कि एक्टर 13 बच्चों के नाना और दादा रहे. उनकी फैमिली की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. उनके पोते भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपने दादा धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर करते रहते थे.
आज MCX पर भी चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. कल चांदी की कीमत ₹2,05,000…
Gold Price Today: जानिए आज कितना बढ़ा सोने का भाव और खरीदारों के लिए इसका…
फिल्म 'भाभी जी घर पर हैं' के ट्रेलर लॉन्च पर रवि किशन और आसिफ शेख…
Eye Care Tips: सामान्य जीवन में इस्तेमाल होने वाली ये पांच आदते आपके आंखों को…
Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को मंगलवार को पार्टी का…
AFG VS WI: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत लिया है.…