Eko Box Office Collection: 120 बहादुर और मस्ती 4 नहीं बल्कि साउथ फिल्म “ईको” जबरदस्त तहलका मचा रही हैं, इस फिल्म ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि 95 लाख के साथ 21 नवंबर को ओपनिंग की है.
Eko Box Office Collection
Eko Box Office Collection: पिछले हफ्ते फ्राइडे यानी 21 नवंबर के दिन थिएटर पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से 2 बॉलीवुड, एक हॉलीवुड की और बाकी साउथ की थी फिल्में हैं. इन सभी फिल्मों में जमकर मुकाबला हुआ. इनमें से सबसे तगड़ी जंग बॉलीवुड की 120 बहादुर- मस्ती 4 और साउथ फिल्म “ईको” में हुआ. इस साउथ फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और बॉलीवनड की दोनों फिल्मों 120 बहादुर और मस्ती 4 धूल चटा दी. मलयालम फिल्म “इको” ने ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि 95 लाख के साथ ओपनिंग की है.
फिल्म “ईको” का बजट केवल 5 करोड़ का था और इससे ज्यादा की कमाई इस फिल्म ने पहले चार दिनों में ही कर ली है. जबकि 120 बहादुर और मस्ती 4 को कुछ खास प्रॉफिट नहीं मिल पाया है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म “ईको” ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन 2.2 करोड़ की कमाई की है. तीसरे दिन इस फिल्म ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है और चौथे दिन फिल्म “ईको” ने 1.85 करोड़ कमाए हैं. भारत में इस फिल्म का टोटल कलेक्श 7.5 करोड़ तक है. जबकि वर्ल्डवाइड साउथ फिल्म “ईको” 7.15 करोड़ पार कर चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में यह फिल्म बजट से दोगुनी कमाई हासिल कर लेगी
120 बहादुर और मस्ती 4 ने किया इतना कलेक्शन
120 बहादुर और मस्ती 4 भी पिछले हफ्ते फ्राइडे यानी 21 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी. मस्ती 4 एक कॉमेडी ड्रामा है और 120 बहादुर देश भक्ती से जुड़ी है. दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. 120 बहादुर और मस्ती 4 के टोटल कलेक्शन की बात करें, तो रिलीज के बाद 4 दिनों में मस्ती 4 ने वर्ल्डवाइड 12.75 करोड़ कमाए हैं और भारत में 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म 120 बहादुर की बात करें तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 14.75 करोड़ है और इस फिल्म ने भारत में 11.5 की कमाई की है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…