Eko Box Office Collection
Eko Box Office Collection: पिछले हफ्ते फ्राइडे यानी 21 नवंबर के दिन थिएटर पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से 2 बॉलीवुड, एक हॉलीवुड की और बाकी साउथ की थी फिल्में हैं. इन सभी फिल्मों में जमकर मुकाबला हुआ. इनमें से सबसे तगड़ी जंग बॉलीवुड की 120 बहादुर- मस्ती 4 और साउथ फिल्म “ईको” में हुआ. इस साउथ फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और बॉलीवनड की दोनों फिल्मों 120 बहादुर और मस्ती 4 धूल चटा दी. मलयालम फिल्म “इको” ने ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि 95 लाख के साथ ओपनिंग की है.
फिल्म “ईको” का बजट केवल 5 करोड़ का था और इससे ज्यादा की कमाई इस फिल्म ने पहले चार दिनों में ही कर ली है. जबकि 120 बहादुर और मस्ती 4 को कुछ खास प्रॉफिट नहीं मिल पाया है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म “ईको” ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन 2.2 करोड़ की कमाई की है. तीसरे दिन इस फिल्म ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है और चौथे दिन फिल्म “ईको” ने 1.85 करोड़ कमाए हैं. भारत में इस फिल्म का टोटल कलेक्श 7.5 करोड़ तक है. जबकि वर्ल्डवाइड साउथ फिल्म “ईको” 7.15 करोड़ पार कर चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में यह फिल्म बजट से दोगुनी कमाई हासिल कर लेगी
120 बहादुर और मस्ती 4 ने किया इतना कलेक्शन
120 बहादुर और मस्ती 4 भी पिछले हफ्ते फ्राइडे यानी 21 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी. मस्ती 4 एक कॉमेडी ड्रामा है और 120 बहादुर देश भक्ती से जुड़ी है. दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. 120 बहादुर और मस्ती 4 के टोटल कलेक्शन की बात करें, तो रिलीज के बाद 4 दिनों में मस्ती 4 ने वर्ल्डवाइड 12.75 करोड़ कमाए हैं और भारत में 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म 120 बहादुर की बात करें तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 14.75 करोड़ है और इस फिल्म ने भारत में 11.5 की कमाई की है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…
Team India ODI Record At Vizag: भारत और साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच…