Friendship Viral Video
Friendship Viral Video: दोस्त तो आपको कई मिले होंगे लेकिन कुछ यारियां ऐसी होती हैं, जिनके किस्से लोगों को बहुत प्रभावित करते हैं. ऐसा ही एक याराना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां पर एक युवक अपने दोस्त से मिलने के लिए 12,800 किमी का लंबा सफर तय करके अमेरिका से पुणे आया. उसने अपने फ्रेंड को ऐसा सरप्राइज दिया कि दूसरा मित्र भी चौंक गया और उठकर गले लगा लिया. आइए जानते हैं, दोनों की दोस्ती की पूरी कहानी.
एक युवक प्रेशित ने दोस्ती की मिशाल पेश करते हुए अपने दोस्त सर्वेश वैभव तिखे को सरप्राइज देने के लिए अमेरिका से भारत तक हजारों किलोमीटर का सफर तय किया. उसने अमेरिका से पुणे आकर 8,000 मील (12,800 किमी) की दूरी तय की. वीडियो में बताया जाता है कि बेखबर सर्वेश वैभव तिखे बाहर दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे हैं. तभी प्रेशित पीछे से आते हैं. टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने प्रेशित स्कार्फ का इस्तेमाल करके अपना चेहरा छिपा लेते हैं और पास में बैठ जाते हैं. जबकि तिखे पहले उन्हें राहगीर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
हालांकि, प्रेशित जैसे ही अपना स्कार्फ उतारते हैं सर्वेश वैभव तिखे की आंखें बड़ी होकर शॉक्ड हो जाती हैं. जैसे उन्हें एक झटका लगा हो और वे तुरंत अपने दोस्त को पहचान लेते हैं. वे जल्दी ही अपने फ्रेंड को गले लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं. उन दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. दोनों दोस्त इस तरह भावुक हो जाते हैं कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल जाते हैं. वे प्रेशित पहले से बना रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो कुछ ही देर में वायरल हो जाता है. उनकी दोस्ती का यह वाडियो देखकर व्यूअर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगते हैं. वीडियो को 46 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका था और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके थे. सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस जोड़ी की दोस्ती से प्रभावित थे, जो दूरी के बावजूद और भी मज़बूत हो गई. एक यूजर्स ने कहा, “और ये मेरे दोस्त हैं जो मुंबई से पुणे नहीं आ सकते।” दूसरने ने कमेंट किया कि “मैं वीडियो को दो गुना स्पीड पर देख रहा था देखकर दिल भावुक हो गया.”
दोनों के घरवाले भी उनकी दोस्ती की मिशाल देते हैं. बता दें कि लोग दोस्ती को सबसे अच्छा और पक्का रिश्ता मानते हैं. दोस्त हमारी सारी परेशानियों को दूर करने वाला सच्चा साथी होता है. हमारे सारे सीक्रेट दोस्त को ही पता होते हैं. इसलिए तो कुछ लोग अपने घरवालों से भी वो बात शेयर नहीं कर पाते जो एक दोस्त से कर लेते हैं. दोस्त हमारी कई परेशानियों को चुपके से सुलझाने वाला इंसान होता है. आप भी अपने दोस्त के प्रति बफादार रहें.
मॉडर्न डेटिंग के जमाने में सिचुएनशिप शब्द अकसर लोगों के कानों तक पहुंच रहा है.…
Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा ने 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में…
અમદાવાદ (ગુજરાત) [ભારત], 24 ડિસેમ્બર: India – SVF દ્વારા મચ અવેઈટેડ ફિલ્મ ‘જય કનૈયાલાલ કી’નું…
Ai Water Consumption: क्या आपको पता है कि आप से ज्यादा पानी एआई पी रहा…
Christmas 2025 Inspirational Messages:क्रिसमस का त्योहार एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजने के साथ शुरू होता है.…
CAT Scorecard 2025 Released: बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को आईआईएम कोझिकोड (Indian Institute of Management)…