<
Categories: मनोरंजन

संघर्ष से सुपरस्टार तक: गोविंदा की शुरुआती जिंदगी, रिजेक्शन और मेहनत की वो कहानी जो बहुत कम लोग जानते हैं

Govinda Unknown Facts: बॉलीवुड के चहेते एक्टर और सबसे अच्छे डांसर में से एक गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था. गोविंदा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं गोविंदा के बारे में कुछ अनकही बातें.

Govinda Struggle Story: बॉलीवुड के चहेते एक्टर और सबसे अच्छे डांसर में से एक गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था. गोविंदा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग, शानदार डांस मूव्स और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि वह एक फिल्मी परिवार से थे, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. गरीबी, संघर्ष और कड़ी मेहनत का सामना करने के बाद गोविंदा सुपरस्टार बने.

गोविंदा के पिता, अरुण कुमार आहूजा, अपने समय के जाने-माने एक्टर थे और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. उनकी मां, निर्मला देवी, एक क्लासिकल सिंगर थीं और फिल्मों के लिए गाने गाती थीं. फिल्मी माहौल में बड़े होने के बावजूद, गोविंदा के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, और उन्होंने अपने बचपन में कई मुश्किलों का सामना किया.

सबसे अच्छे डांसर में शुमार

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डांसर में से एक माना जाता है. उनके चेहरे के हाव-भाव और डांस मूव्स कमाल के हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब गोविंदा स्ट्रगल कर रहे थे, तो मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने उनसे बिना कोई फीस लिए उन्हें डांस सिखाया था?

सरोज खान ने बताया इंटरव्यू में दी जानकारी

सरोज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब गोविंदा उनके पास आए, तो उन्होंने कहा,  मेरे पास आपकी फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. तब सरोज खान ने जवाब दिया, क्या मैंने तुमसे कोई फीस मांगी है? इसके बाद गोविंदा ने उनसे डांस सीखा.

गोविंदा ने दी गुरु दक्षिणा

सरोज खान ने बताया कि एक दिन एक 10 साल का लड़का उनके पास आया और उन्हें एक लिफाफा दिया. वह स्टूडियो के बाहर बैठी थीं. लड़के ने उनसे पूछा, “क्या आप सरोज खान हैं? और जब उन्होंने हाँ कहा, तो उसने उन्हें लिफाफा देते हुए कहा, यह चि चि भैया (गोविंदा) की तरफ से है. लिफाफे पर गुरु दक्षिणा लिखा था और उसमें 24,000 रुपये थे, साथ ही एक नोट भी था जिस पर लिखा था, अब मैं दे सकता हूं, गुरु दक्षिणा. गोविंदा ने उस समय सरोज खान को अपनी डांस एकेडमी खोलने में मदद की थी.

सरोज खान के इलाज के लिए चार लाख रुपये

फिल्म देवदास की शूटिंग के दौरान, जब सरोज खान “डोला रे डोला” गाने की कोरियोग्राफी कर रही थीं, तो वह बहुत बीमार पड़ गईं. डॉक्टरों ने तो यहां तक कह दिया था कि शायद वह बच न पाएं. उस समय, गोविंदा ने सरोज खान की सबसे बड़ी बेटी को एक लिफाफा दिया और उससे कहा कि सरोज जी से कहना कि उनका बेटा आया है. उस लिफाफे में सरोज खान के इलाज के लिए चार लाख रुपये थे, जिससे उनकी जान बचाने में मदद मिली. गुरु दक्षिणा के तौर पर, गोविंदा ने सरोज खान की डांस एकेडमी और उनके मेडिकल इलाज के लिए पैसे दिए. सरोज खान बॉलीवुड की एक शानदार कोरियोग्राफर थीं, और उनका जुलाई 2020 में निधन हो गया.

इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया

गोविंदा ने 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और गोविंदा रातों-रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. कम उम्र में ही उन्होंने एक साथ 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर लीं. गोविंदा ने खुद बताया कि एक समय ऐसा था जब वह लगातार 16 दिनों तक ठीक से सो नहीं पाए थे. ज़्यादा काम के बोझ की वजह से उनकी सेहत खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा.

गोविंदा और सुनीता आहूजा

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने रिश्ते की वजह से अक्सर खबरों में रहते हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें कहा गया है कि यह कपल तलाक ले सकता है, हालांकि उन्होंने हर बार इन अफवाहों को गलत बताया है. अब, सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि वह अपने पति गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं.

राजनीति ने उनके फिल्मी करियर को डुबो दिया

जब भी बॉलीवुड में डांस और कॉमेडी की बात होती है, तो सबसे पहला नाम गोविंदा का आता है. 80 और 90 के दशक में गोविंदा का चार्म इतना जबरदस्त था कि बड़े-बड़े सुपरस्टार भी उनके सामने फीके पड़ जाते थे. लेकिन 2004 में, एक्टर ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से नॉर्थ मुंबई का चुनाव जीता, जिसके बाद उनका फिल्मी करियर धीरे-धीरे खत्म होने लगा. गोविंदा ने खुद माना कि राजनीति में आने की वजह से वह फिल्मों से दूर हो गए.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 1 February 2026: आज का पंचांग! योग-नक्षत्र के साथ जानें पूर्णिमा व्रत पर शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय?

Today panchang 1 February 2026: आज 1 फरवरी 2026, रविवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: February 1, 2026 00:03:29 IST

Weather Forecast: देश में फरवरी के महीने में कैसा रहेगा मौसम, क्या चढ़ेगा पारा और गर्मी करेगी परेशान या होगी बारिश? जान लें हर अपडेट

IMD Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने फरवरी के मौसम…

Last Updated: February 1, 2026 00:01:19 IST

सलमान खान की कानूनी जीत: ‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर अपमानजनक बयान देने से कोर्ट ने लगाई रोक

कोर्ट ने फिल्ममेकर अभिनव कश्यप पर सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें…

Last Updated: January 31, 2026 22:53:24 IST

भीखमंगा निकला पाकिस्तान! दुनिया भर के खैरात से चल रहा पड़ोसी देश; खुद पाकिस्तान के पीएम ने कबूली ये बात

Shehbaz Sharif Statement: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान काफी चर्चा का विषय…

Last Updated: January 31, 2026 22:48:25 IST

ग्लैमर की दुनिया का काला सच: उपासना सिंह बोली ‘दिखावे की चमक के पीछे कलाकारों का दर्द छिपा है’

'कपिल शर्मा शो' की उपासना सिंह (बुआ) ने ग्लैमर वर्ल्ड की कड़वी सच्चाई बताते हुए…

Last Updated: January 31, 2026 22:21:31 IST

डियर जी…आप कैसे हो? एपस्टीन से जुड़ी फाइलों से ट्रंप की पत्नी मेलानिया को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Melania Trump Email: अमेरिका की जस्टिस डिपार्टमेंट की इन्वेस्टिगेशन फाइलों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

Last Updated: January 31, 2026 22:18:35 IST