Boy Meets World
90s के दशक का सबसे फेमस शो था Boy Meets World जो कि अपने इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स और टीनएज लाइफ के कहानियों के लिए फेमस था. यह आज भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है, इसमें एक सीन हुआ करता था जिसके देखकर खुद एक्टर्स भी हैरान रह गए. यह सीन था Jennifer Love Hewitt और Will Friedle के बीच का सुपर इंटेंस किसिंग सीन. जब शो के स्टार्स ने अपने पॉडकास्ट Pod Meets World पर इस पल को याद किया तो उन्होंने इसे अजीब लेकिन बहुत यादगार बताया।
सीजन 5 के एपिसोड And Then There Was Shawn में Jennifer Love Hewitt गेस्ट के तौर पर आई थी, उस वक्त वह शो के एक्टर Will Friedle को डेट कर रही थी. जब कैमरे के सामने दोनों का इंटेंस मेक आउट सीन हुआ तो सेट पर जो लोग थे वह देखकर हैरान रह गए. शो के बाकि स्टार्स ने याद करते हुए कहा कि हमें पता था कि दोनों रियल लाइफ कपल है लेकिन स्क्रीन पर इतनी हॉट और इंटेंस केमिस्ट्री देखकर लगा कि यह शो के लिए थोड़ा ज्यादा हो गया है.
पॉडकास्ट के दौरान Will Friedle ने यह कहा कि जब सालों बाद उन्होंने इस एपिसोड को दोबारा देखा तो वह खुद इतना हैरान रह गए क्योंकि उन्हें याद है कि यह सीन इतना ज्यादा आगे चला गया उन्होंने बताया कि “मैंने देखा कि मैं सिर्फ किस कर रहा था बल्कि उसकी नैक तक किसिंग कर रहा था यह देखकर मुझे लगा ओ माय गॉड यह तो ज्यादा हो गया” Danielle Fishel ने भी माना की सीन आज भी थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि शो की कहानी में इसकी जरूरत इतनी थी नहीं जितना यह सीन इंटेंस बन गया.
बॉयज मीट्स वर्ल्ड के इतने लंबे सफर के बाद कई उसके मजेदार किस्से रोमांटिक सीन्स लोगों को आज भी याद है लेकिन खुद Will Friedle मानते हैं कि सो का सबसे इंटेंस मेक आउट सीन यही था. बिना नाम पूछे ही हॉलवे से शुरू हो गया किसिंग सीन और फिर नैक तक किस यह सब देखकर दर्शकों के लिए यह शो का सबसे स्टीमी मूवमेंट बन गया.
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…