Sacred Games Intimate Scene: कुब्रा सैत (Kubbra Sait) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) स्टारर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से एक अलग पहचान मिली है. इस सीरीज में उनका किरदार और एक्टिंग दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है. उनके किरदार ‘कुकू‘ (Kubbra Sait In Sacred Games) को लोगों से खूब सारा प्यार मिला. कुबरा सैत को अब एक बार फिर बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिल रही है.
कई लोगों को लगता है कि यह उनकी पहली सीरीज थी, लेकिन ऐसा नहीं है. कुबरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कई सालों पहले कर दी थी. वह साल 2011 में रिलीज हुई रेडी में पहली बार एक्टिंग करती नजर आई थीं. इस फिल्म में असिन और सलमान खान लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई और भी फिल्मों में काम किया.
सेक्रेड गेम्स में एक इंटीमेट सीन की शूटिंग करना एक्ट्रेस को काफी भारी पड़ गया था. एक इंटरव्यू में, कुब्रा ने बताया कि कैसे उन्होंने इस सीन को शूट किया था. अनुराग कश्यप ने उन्हें उस सीन की शूटिंग में काफी मदद की थी. कुब्रा ने टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान कहा कि- उन्होंने ऑडिशन के दौरान ही बता दिया गया था, कि एक सीन में उन्हें कपड़े उतारने होंगे. मुझे बताया कि यह सीन काफी खूबसूरती के साथ शूट किया जाएगा. सीन शूट करने से पहले मुझे शराब पिलाई गई. फिर उन्होंन मुझे फिलिंग के साथ डायलॉग सुनाए. उन्होंने मुझ से सात बार इस सीन को शूट कराया. हर टेक के बाद वह मेरे पास आकर माफी मांगते और कहने माफ करना में इतनी बार सीन शूट करने के लिए कह रहा हूं. बस एक बार और इस सीन के कारण मुझसे नफरत मत करने लगना. कुब्रा ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. उनके साथ काम करने मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…