Categories: मनोरंजन

ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं Madhuri Dixit, 1.6 करोड़ रुपये देगी सरकार; करोड़ों की मालकिन है धक-धक गर्ल!

Madhuri Dixit Odisha handloom Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 2025 के लिए ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए 1.6 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं, राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा को बताया. BJD MLA अरुण साहू के एक सवाल का जवाब देते हुए, टेक्सटाइल और हैंडलूम मंत्री प्रदीप बाल सामंत ने कहा कि यह रकम सरकारी खजाने से मंजूर की गई है. 

सरकार ने दी जानकारी

मंत्री ने बताया कि इस फीस के अलावा, सरकार असाइनमेंट से जुड़े उनके दौरों के लिए हवाई किराया, रहने की जगह और मेहमाननवाज़ी का खर्च अलग से उठाएगी. अधिकारियों का मानना ​​है कि उनके जैसे बड़े सेलिब्रिटी के साथ जुड़ने से ओडिशा की रिच टेक्सटाइल विरासत और कारीगरी को ग्लोबल मार्केट में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिससे अलग-अलग देशों और कल्चरल जगहों के दर्शकों तक पहुंचा जा सकेगा. सरकार को उम्मीद है कि इस स्ट्रेटेजिक ब्रांडिंग पहल से न केवल ओडिशा के हैंडलूम प्रोडक्ट्स की इंटरनेशनल लेवल पर डिमांड और पहचान बढ़ेगी, बल्कि लोकल बुनकरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा.

ब्रांड एंबेसडर माधूरी दिक्षित

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स में से एक हैं. 2025 तक, उन्होंने लगभग 23 ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व किया है. न्यूट्रेला, डाबर च्यवनप्राश, मोर्टिन, एक्वागार्ड (यूरेका फोर्ब्स), गोदरेज मैजिक हैंडवाश, स्मार्ट बाजार जैसे कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर है. इन सबके जरिए उनकी खूब कमाई हो जाती है. वह मध्य प्रदेश गवर्नमेंट कैंपेन ममता अभियान का भी हिस्सा बन चुकी हैं. 

माधुरी दिक्षित की कुल नेटवर्थ

न्यूज़18 और अन्य पब्लिकली अवेलेबल आंकड़ों के मुताबिक माधूरी दिक्षित की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये के आसपास है. वह साल 2018 में निर्माता भी बन गई थीं. उन्होंने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ मिलकर आरएनएम मूविंग पिक्चर्स नाम के एक प्रोडक्शन कंपनी की भी स्थापन की. इस जोड़ी ने अपने बैनर तले दो मराठी फिल्मों का भी निर्माण किया था. जिसमें 15 अगस्त (2019) और पंचक (2024) शामिल थी. इसके अलावा माधूरी डांस विद माधुरी नाम से अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी भी चलाती हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2013 में की थी. 

डॉ. श्रीराम नेने की नेटवर्थ

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. श्रीराम नेने की सालभर की कमाई 98 लाख रुपये बताई गई है. महीने में वो करीब 7 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. , डॉ. श्रीराम नेने सिर्फ हार्ट सर्जन ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. वे आईआईटी जोधपुर के सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं. उन्होंने भारत में डिजिटल हेल्थकेयर क्षेत्र में भी कदम रखा है.

Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Recent Posts

बच्चे का लिंग और पिता का ध्यान, आखिर क्या कहता है शोध?

शोध (Research) के मुताबकि, लिंग (Gender) पिता के व्यवहार को ही पूरी तरह से दर्शाता…

Last Updated: December 6, 2025 00:44:57 IST

Delhi Airport Advisory: इंडिगो पर मंडराया संकट! शुक्रवार आधी रात तक रद्द की गई सारी उड़ानें, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी उड़ाने आज रात तक के लिए…

Last Updated: December 6, 2025 00:41:49 IST

रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी Ranveer Singh की फिल्म ‘Dhurandhar’ की कहानी! सेंसर बोर्ड से हुई ये बड़ी गलती

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) आज सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है…

Last Updated: December 6, 2025 00:30:50 IST

मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिल रहा मौका? सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- बुमराह के बिना जीतना सीखें

Harbhajan Singh On Mohammed Shami: भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी…

Last Updated: December 6, 2025 00:11:55 IST

ओडिशा में मानवता हुई शर्मसार, जंजीरों में जकड़ा गया कक्षा 4 का छात्र

ओडिशा के बालासोर ज़िले (Balasore District) से बेहद ही शर्मनाक और चौंकाने (Strange Case) वाले…

Last Updated: December 5, 2025 23:56:01 IST