Mahima Chaudhry Announced Second Marriage: सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस दूसरी शादी करने की बात कर रहे हैं और पैपराजी को शादी में 'जरूर आने का कह रही है...' आइये जानते हैं वायरल हो रहे वीडियो का सच
Mahima Chaudhry Announced Second Marriage
Mahima Chaudhry Second Marriage: अपनी खूबसूरती से लोगों पर जादू चलाने वाली महिमा चौधरी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. इन दिनों एक्ट्रेस काफी ज्यादा चर्चा में हैं. महिमा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी के सामने अपनी शादी का एलान खुल्लम-खुल्ला करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए है, हर किसी का यही सवाल है क्या महिमा चौधरी दूसरी शादी कर रही हैं? आइये जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, बीते दिनों महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) मीडिया के सामने दुल्हन के लुक में नजर आई थी, तब से मीडिया के बीच उनकी दूसरी शादी की चर्चा हो रही है. वहीं हाल ही में महिमा चौधरी एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए. इस दौरान महिमा ने पैपराजी के सामने अपनी खूबसूरत अंगूठी फ्लॉन्ट करी हैं और कहा कि, ‘मेरी शादी होने वाली है. कल आप सब लोग जरूर आना.’ इस बात को कहने के बाद महिमा चौधरी काफी ज्यादा हंसने लगी और उन्हें देख पैपराजी भी हंसी नहीं रोक पाए. इसी दौरान का वीडियों पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और तब ही से खबरें आ रही है कि महिमा चौधरी दूसरी शादी कर रही हैं
क्या सच में दूसरी शादी कर रही है महिमा चौधरी?
बता दें कि, जल्द ही महिमा चौधरी फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” में नजर आने वाली हैं. वह जब भी दूसी शादी की बात करती है, तो वो अपनी इस आने वाली फिल्म की बात कर रही होती है, क्योंकि एक्ट्रेस इस समय इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में महिमा चौधरी के साथ संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी बेहद शानदार है, जो एक परिवारिक ड्रामा है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…