Ranveer Singh Compared Dhurandhar Heroine Sara Arjun To Hollywood Star Actress Hannah Dakota
Ranveer Singh Compared Sara Arjun To Hannah Dakota: फिल्म ‘धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई, हाल ही में धुरंधर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने भी सारा अर्जुन के साथ काम करने को लेकर उनकी तारीफ की है. रणवीर सिंह ने सारा अर्जुन की तुलना हॉलीवुड स्टार हन्ना डकोटा से की हैं. जो सारा अर्जुन की तरह ही एक मशहूर, असाधारण चाइल्ड-एक्टर स्टार थीं और अब कई अवॉर्ड जीतने वाली पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
रणवीर सिंह ने सारा को लेकर कहा- “सारा यहाँ एक प्रोडिजी है, कुछ लोग बचपन से ही प्रोडिजी होते हैं… बिल्कुल हॉलीवुड में डकोटा फैनिंग की तरह. रणवीर सिंह ने सारा तारिफ करते हुए आगे कहा “यह सबूत है कि तुमने इस रोल को पाने के लिए सभी दूसरे कैंडिडेट्स को हराया. लगता है जैसे तुमने इससे पहले 50 फ़िल्में की हैं. रणवीर ने बात पूरी करते हुए कहा – सारा, तुम उन सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हो जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है,”
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने कई साउथ की रीजनल फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम किया है, उन्हें मशहूर मणिरत्नम की 2022-23 की फिल्मों PS-1 और PS-2 में में उनकी अदाकारी की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया गया था. फ़िलहाल सारा अर्जुन फिल्म “धुरंधर” में रणवीर सिंह के साथ एक मुख्य भूमिका निभा रही हैं, यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली हैं, फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों में फिल्म का बज काफी ज्यादा बना हुआ है. इसके अलावा, सारा एक तमिल अपराध नाटक “कोटेशन गैंग” में भी काम कर रही हैं, जिसमें वोविजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी.
Delhi Traffic Restrictions: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कारण दिल्ली के…
rbi repo rate news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी से रेपो दर में…
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…