Dhurandhar Actress Sara Arjun: अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ की एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने भी सारा अर्जुन के साथ काम करने को लेकर उनकी तारीफ की है और उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार हन्ना डकोटा से की हैं. लेकिन रणवीर सिंह एक्ट्रेस सारा अर्जुन की तुलना हॉलीवुड स्टार हन्ना डकोटा से क्यों की चलिए जानते हैं यहां
Ranveer Singh Compared Dhurandhar Heroine Sara Arjun To Hollywood Star Actress Hannah Dakota
Ranveer Singh Compared Sara Arjun To Hannah Dakota: फिल्म ‘धुरंधर की एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई, हाल ही में धुरंधर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने भी सारा अर्जुन के साथ काम करने को लेकर उनकी तारीफ की है. रणवीर सिंह ने सारा अर्जुन की तुलना हॉलीवुड स्टार हन्ना डकोटा से की हैं. जो सारा अर्जुन की तरह ही एक मशहूर, असाधारण चाइल्ड-एक्टर स्टार थीं और अब कई अवॉर्ड जीतने वाली पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
रणवीर सिंह ने सारा को लेकर कहा- “सारा यहाँ एक प्रोडिजी है, कुछ लोग बचपन से ही प्रोडिजी होते हैं… बिल्कुल हॉलीवुड में डकोटा फैनिंग की तरह. रणवीर सिंह ने सारा तारिफ करते हुए आगे कहा “यह सबूत है कि तुमने इस रोल को पाने के लिए सभी दूसरे कैंडिडेट्स को हराया. लगता है जैसे तुमने इससे पहले 50 फ़िल्में की हैं. रणवीर ने बात पूरी करते हुए कहा – सारा, तुम उन सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हो जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है,”
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने कई साउथ की रीजनल फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम किया है, उन्हें मशहूर मणिरत्नम की 2022-23 की फिल्मों PS-1 और PS-2 में में उनकी अदाकारी की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया गया था. फ़िलहाल सारा अर्जुन फिल्म “धुरंधर” में रणवीर सिंह के साथ एक मुख्य भूमिका निभा रही हैं, यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली हैं, फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों में फिल्म का बज काफी ज्यादा बना हुआ है. इसके अलावा, सारा एक तमिल अपराध नाटक “कोटेशन गैंग” में भी काम कर रही हैं, जिसमें वोविजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी.
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…