रश्मिका मंदाना हमेशा से ही सादगीपूर्ण पहनावा पसंद करती हैं, लेकिन वो हमेशा से ही फैशन के मामले में सबसे आगे रही हैं. उनके फैंस उनके स्टाइल को बहुत पसंद करते हैं, और इसलिए यहां पांच ऐसे लुक्स हैं जिन्हें उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
rashmika mandanna
रश्मिका मंदाना का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि आप जब भी स्क्रॉल करेंगे, आपको स्टाइल से जुड़ी कोई न कोई इंस्पिरेशन जरूर मिलेगी. चाहे वो साधारण से साधारण लुक को भी हाई फैशन लुक देने का उनका अंदाज हो या फिर अपने आउटफिट्स को खूबसूरती से मैच करने का उनका तरीका, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
हमने रश्मिका मंदाना के पांच ऐसे फैशन लुक्स चुने हैं जो इतने शानदार हैं कि फैंस उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
चाहे वो ब्रांड इवेंट्स हों या फिल्म प्रमोशन, उन्होंने हमेशा अपनी एक अलग पहचान बनाई है. चलिए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
छुट्टियों में ऑल-व्हाइट लुक का अपना ही अलग अंदाज होता है, है ना? उनकी वेकेशन डायरीज की यह तस्वीर सुकून भरे दिनों के लिए एकदम परफेक्ट है, और फैंस इसे देखकर बेहद खुश हैं. आप इस तरह का को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकते हैं या फिर स्लिट स्कर्ट को रफल्ड टॉप के साथ पेयर कर सकते हैं, और यह उतना ही शानदार लगेगा.
बेशक, उनका बिना मेकअप वाला लुक और कान में लगा वो खूबसूरत फूल इसे और भी ज़्यादा छुट्टियों वाला लुक देता है. ये बीच पर, पूल के किनारे आराम करते समय या बस सादगी भरा लुक बेहद प्यारा और कूल लग रहा है.
रश्मिका मंदाना के सूट कलेक्शन हर बार सबका ध्यान खींचते हैं. कुर्ते पर की गई कढ़ाई के साथ पेस्टल रंग बेहद सुरुचिपूर्ण और देसी अंदाज पेश करते हैं. रश्मिका की तरह जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं या फिर छोटी बालियों के साथ पोनीटेल बनाएं, दोनों ही इस लुक पर अच्छे लगेंगे.
अगर आपको चांदबालियां या बड़े-बड़े झुमके पसंद हैं, तो आप उन्हें भी आकर्षण का केंद्र बना सकती हैं, लेकिन रंगों का चुनाव ही सबसे अहम है. रश्मिका ने सादगी को चुना, लेकिन उन्होंने आउटफिट को एक खास लुक देने वाले सभी जरूरी एलिमेंट्स का ध्यान रखा। उनका मेकअप भी हल्का है, जो इसे त्योहारों या शादी में मेहमान के तौर पर जाने के लिए और भी बेहतर विकल्प बनाता है.
ऑल ब्लैक प्लस बूट्स एक ऐसा स्टाइल है जिसे हर लड़की अपनाना पसंद करती है, और रश्मिका पर यह लुक फैंस को बेहद पसंद आया. एक शानदार स्कर्ट को फिटेड टॉप (या आप चाहें तो ड्रेस भी पहन सकती हैं) के साथ स्टाइल करें और उसके ऊपर स्लीवलेस जैकेट पहनें. बूट्स आपके पूरे लुक का मुख्य आकर्षण होंगे, और बस आप तैयार हैं.
रश्मिका पर हमने जितनी भी साड़ियां देखी हैं, उनमें से यह निःसंदेह सबसे खूबसूरत साड़ियों में से एक है. यह कहने की जरूरत ही नहीं है कि उनके प्रमोशनल लुक्स हमेशा दिल जीत लेते हैं और सुर्खियां बटोरते हैं. साड़ी के साथ सिर्फ एक अंगूठी और झुमके पहनने का उनका अंदाज वाकई लाजवाब है.
इस लुक की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी आंखों का मेकअप और होंठों पर चमक बिखेरते हुए इसे बेहद सटल रखा है. जूड़ा बनाकर उन्होंने लुक को पूरा किया है, और आईलाइनर की भी तारीफ करनी होगी, क्योंकि यह इतना परफेक्ट है कि अलग से नज़र नहीं आता, जबकि ओवरऑल लुक काफी न्यूड पिंक है.
डेनिम पर डेनिम पहनना 2026 का एक प्रमुख फैशन ट्रेंड बनने वाला है, और उनका यह लुक इसे स्टाइल करने का एक तरीका है. उन्होंने गहरे नीले रंग का डेनिम सेट सफेद शर्ट और सफेद जूतों के साथ पहना था, और यह तुरंत ही एक साधारण को-ऑर्ड सेट लुक होने के बजाय एक स्टाइलिश लुक बन गया.
तो, अगर आप कभी तैयार होना चाहें लेकिन ड्रेस पहनने का मन न हो या बहुत ज्यादा फैशनेबल कपड़े न पहनना चाहें, तो आप ये ट्राइ कर सकते हैं. चाहे वो जींस और डेनिम जैकेट ही क्यों न हो, जूतों का चुनाव और उन्हें शर्ट के साथ मैच करना बहुत मायने रखता है. मेकअप जितना हल्का होगा, लुक उतना ही सहज और परफेक्ट लगेगा.
V2V Technology: क्या सच में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकती हैं?…
SC On UGC New Rules: हाल ही में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ देश…
Who Is Saloni Kumari: ईशान किशन और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी बिहार की धरती…
Snow Leopard Viral Video: अक्सर हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं,जो हमारे…
‘KSBKBT 2’ Maha Twist Today Episode: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सीरियल 'क्योंकि सास भी…
Optical Illusion Test: आज हम आपके लिए एक का दिमाग घुमा देने वाला ऑप्टिकल इल्यूजन…