इंडिया न्यूज, मुंबई:
Mika Di Vohti Promo: बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने शानदार गानों के लिए फेमस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए है। वहीं अब मीका सिंह अपने स्वयंवर को लेकर चर्चा में हैं। बीते काफी समय से इस स्वयंवर की चर्चा हो रही थी ऐसे में अब मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है।
खुद मीका ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, प्रोमो की शुरूआत मीका ने एक सोफे पर बैठकर की और 2011 की फिल्म रेडी के अपने गाने ढिंका चिका के साथ थिरकते हुए, और अपने पालतू कुत्ते से जीवन साथी की जरूरत के बारे में बात करते हुए शुरू हुआ। लंदन हो, पेरिस हो, ये झुमरी तिलैया तुझे पता है, कितनी शादी और पार्टी होती हैं और मेरे ही गानों पे लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़े हैं।
Reality Show Swayamvar Mika Di Voti
लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या। फिर वो अपने कुत्ते से बात करने के लिए सोफे से नीचे उतरते हैं, और कहता हैं, मेरे दोस्त मैं सोच रहा हूं कि सोनी कुड़ी लबके ना, उसे अपनी जीवन साथी बना लूं। क्या बोलता है? वहीं जैसे ही उनका कुत्ता उन पर भौंकता है और चला जाता है, मीका कहते हैं, ओह हैलो, सूरज को। सीरियसली बोल रहा यार।
इसके बाद एक वॉयसओवर आता है, जिसमें मीका कहते हैं, कोई ना जाने ये अकेलेपन, कोई न समझे ये तन्हाईयां. जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां। इसके बाद मीका को शेरवानी में दूल्हे के रूप में तैयार किया जाता है और हाथों में जयमाला होती है, जबकि वो अपने बगल में एक खाली कुर्सी देखते हैं। मीका चौथी भारतीय हस्ती हैं जो एक रियलिटी शो में जीवनसाथी की तलाश में हैं। पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, मीका को है अपने जीवन साथी की तलाश. किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?
मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश…
किस ख़ुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?
रजिस्टर करने के लिए, नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/Szex3oRDqf8 मई 2022 – रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़
T&Cs Apply @MikaSingh pic.twitter.com/cWmdrY3YfP
— STAR भारत (@StarBharat) March 10, 2022
इसमें कहा गया है कि 8 मई शो में प्रतियोगी होने के लिए आवेदन जमा करने का आखिरी दिन होगा। बता दें इससे पहले टीवी पर राखी सावंत ने 2009 में ‘राखी का स्वयंवर’ पर अपने भावी दूल्हों से मुलाकात की, और कनाडाई बिजनेसमैन इलेश पुंजवानी से सगाई कर ली, लेकिन बाद में उन्होंने अपने रिश्ते को तोड़ दिया था।
आपको बता दें कि मीका सिंह इस शो में वो अपने जीवनसाथी की तलाश करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले कई दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी इस तरह के शो में हिस्सा लिया है। मीका सिंह ने पुष्टि की है कि वो अपने जीवन साथी को खोजने के लिए एक रियलिटी टीवी शो में दिखाई देंगे। इस शो का टाइटल स्वयंवर- मीका दी वोटी (Reality Show Swayamvar Mika Di Voti) है। मीका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में शो का प्रोमो शेयर किया।
Read More: Poonam Pandey Birthday अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं पूनम पांडे
Read More: Akshay Kumar Starrer Mission Cinderella डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
Read More: Alia Bhatt Celebrates Gangubai Kathiawadi Success आलिया भट्ट ने जमकर खाया बर्गर और फ्रेंच फ्राइज
Read More: Aditya Narayan Shares First Picture With Daughter Tvisha बेटी के लिए सोशल मीडिया को कहा अलविदा
Connect With Us : Twitter Facebook