Rishi Kapoor-Neetu Singh Sangeet Ceremony Invitation Card: इस समय पूरे सोशल मीडिया पर स्वर्गवासी दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और बेहतरीन अभीनेत्री नीतू कपूर की संगीत सेरेमनी का एक इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा हैं. राज कपूर ने 46 साल पहले यानी सन 1979 दिसंबर में पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान को इस संगीत सेरेमनी में परफॉमेंस के लिए बुलाया था.
Rishi Kapoor-Neetu Singh Sangeet Ceremony Invitation Card
Rishi-Neetu Sangeet Ceremony Invitation Card Viral: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो अपनी दमदार पर्सनैलिटी और फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की वजह से आज भी लोगों के दिलों में जींदा हैं. ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई थी, जो बॉलीवुड के ग्रैंड सेलिब्रेशन में से एक था. इस शादी में देसी-विदेशी सभी स्टार्स गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर की शादी में पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) को इस संगीत सेरेमनी में परफॉमेंस के लिए बुलाया था. वहीं अब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की संगीत सेरेमनी का एक इनविटेशन कार्ड पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी. इस दौरान का एक वेडिंग रिसेप्शन कार्ड सोशलस मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इनविटेशन कार्ड में सबसे ऊपर मिस्टर और मिसेज राज कूर लिखा है. वेडिंग रिसेप्शन की डेट बुधवार 23 जनवरी 1980 लिखी हुई है और पार्टी का टाइम 6.30 बजे से 9 बजे लिखा हुआ है. इनविटेशन कार्ड पर वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू चेंबूर (बॉम्बे) आरके स्टूडियो है. इसके बाद कपूर खानदान के नाम लिखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में पाकिस्तान के मशहूर गायक नुसरत फतेह (Nusrat Fateh Ali Khan) अली खान अपनी मंडली के साथ गाने गाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि नुसरत फतेह अली खान साहब ने बॉलीवुड के लिए अभी तक कोई गाना नहीं गाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देख जा सकता हैं कि नुसरत फतेह अली खान साहब के गानों पर ऋषि कपूर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में नुसरत फतेह अली (Nusrat Fateh Ali Khan) खान के साथ उनके भतीजे राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) भी दिख रहे हैं. बता दें कि राज कपूर ने साल 1979 में अपने बेटे ऋषि कपूर की संगीत सेरेमनी में उन्हें परफॉर्म के लिए बुलाया था और तभी से नुसरत की बेहतरीन अवाज के बारे में बॉलीवुड को पता चला था.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…