Shahrukh-Rani Moment: दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इस दौरान इन दोनों के बीच एक प्यारा मोमेंट भी देखने को मिला.
shahrukh and rani moments
Shah Rukh Khan National Award: दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. जहां खान ने “जवान” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, वहीं रानी मुखर्जी ने “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी के लिए इस कार्येक्रम में शारुख खान ने कुछ ऐसा किया जो सच में बहुत खूबसूरत था, कार्येक्रम के दौरान उनकी साड़ी का पल्लू थामा और उनके बालों को संवारा. यहां एक शारुख और रानी का मोमेंट बन गया जिसे देखकर फैंस काफी हैरान थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक भावुक पल ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़कर उन्हें बैठने में मदद करते नज़र आए. यह सब तब हुआ जब दोनों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
यह दोनों सितारों के लिए एक यादगार शाम थी. फिल्मों में 30 से ज़्यादा सालों के बाद, शाहरुख खान ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. रानी मुखर्जी ने भी अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में अपने दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
इस अवसर पर, उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने आधी बाँहों वाला ब्लाउज़ पहना था. लेकिन सबसे ख़ास बात थी शाहरुख का प्यारा सा अंदाज़—जैसे ही रानी बैठीं, उन्होंने उनकी साड़ी का पल्लू सावधानी से पकड़ा ताकि वह साड़ी के पर्दे में न फँस जाए. एक अन्य क्लिप में, शाहरुख रानी से बात करते हुए उनके बालों को प्यार से संवारते हुए दिखाई दिए, और उनके गाल पर एक हल्का सा चुंबन भी दिया. उनके इस स्नेहपूर्ण भाव ने एक बार फिर दिखा दिया कि एक सच्चे स्टार के रूप में उन्हें क्यों पसंद किया जाता है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…