shahrukh and rani moments
Shah Rukh Khan National Award: दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों को अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. जहां खान ने “जवान” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, वहीं रानी मुखर्जी ने “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी के लिए इस कार्येक्रम में शारुख खान ने कुछ ऐसा किया जो सच में बहुत खूबसूरत था, कार्येक्रम के दौरान उनकी साड़ी का पल्लू थामा और उनके बालों को संवारा. यहां एक शारुख और रानी का मोमेंट बन गया जिसे देखकर फैंस काफी हैरान थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक भावुक पल ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया – शाहरुख खान, रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़कर उन्हें बैठने में मदद करते नज़र आए. यह सब तब हुआ जब दोनों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
यह दोनों सितारों के लिए एक यादगार शाम थी. फिल्मों में 30 से ज़्यादा सालों के बाद, शाहरुख खान ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. रानी मुखर्जी ने भी अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में अपने दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
Their chemistry off the screen is also 😍🔥#ShahRukhKhan #SRK #RaniMukerji #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/JlkhfLus58
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) September 23, 2025
इस अवसर पर, उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने आधी बाँहों वाला ब्लाउज़ पहना था. लेकिन सबसे ख़ास बात थी शाहरुख का प्यारा सा अंदाज़—जैसे ही रानी बैठीं, उन्होंने उनकी साड़ी का पल्लू सावधानी से पकड़ा ताकि वह साड़ी के पर्दे में न फँस जाए. एक अन्य क्लिप में, शाहरुख रानी से बात करते हुए उनके बालों को प्यार से संवारते हुए दिखाई दिए, और उनके गाल पर एक हल्का सा चुंबन भी दिया. उनके इस स्नेहपूर्ण भाव ने एक बार फिर दिखा दिया कि एक सच्चे स्टार के रूप में उन्हें क्यों पसंद किया जाता है.
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…
Neem Karoli Baba: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज…
Haryanvi Song Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मॉडर्न तड़के और देसी झटके का…
Railway Fare Revision December 2025: रेलवे ने 26 दिसंबर, 2025 से लागू होने वाले पैसेंजर ट्रेनों…
New Year 2026: साल 2025 खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं…