इंडिया न्यूज़, Tv Serial News:
पवन शर्मा
जोधपुर। जाने माने पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने शादी करने का मन बना लिया है। वह जल्द ही स्टार भारत के शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ में अपना जीवनसाथी ढूंढते हुए नजर आएंगे। मीका सिंह अपनी लाइफ में समझदार लड़की चाहते हैं। मीका स्टार भारत के इस शो में मैचमेकर सीमा तापड़िया के साथ लड़कियों को पसंद करेंगे। इतना ही कई चर्चित हस्तियां मीका के इस चुनाव में उनकी मदद करने आएंगी। एसओएल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ शो अब दर्शकों को एक नई यात्रा पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका प्रीमियर, रविवार 19 जून को रात 8 बजे होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित होगा। मीका से हुई खास बातचीत के कुछ प्रमुख अंश :
‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ में मेरा इरादा प्यार को अलग-अलग रूप में और अलग-अलग दृष्टिकोण से तलाशना है :मीका सिंह
मुझे स्वयंवर-मीका दी वोटी शो के जरिए जब अपनी वोटी ढूंढने का मौका मिला तो मैंने दलेर पाजी को इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए और बोले चल इस से तुझे कोई अच्छी लाइफ पार्टनर तो मिल जाएगी। परिवार में एक खुशी की लहर आ गयी और अब सभी इस चैनल के द्वारा मुझे शादी के बंधन में बन्धता देखने के लिए उत्सुक हैं। अपने परिवार को खुश करने का यह बिलकुल सही मौका था। उम्मीद करता हूं इस स्वयंवर से हम सभी परिवार वालों को और मुझे भी एक बेहतरीन पार्टनर मिल जाएगी।
प्रेम कोई कारण नहीं, कोई सीमा नहीं, कोई दूरी नहीं। स्टार भारत के इस शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ में मेरा इरादा प्यार को अलग-अलग रूप में और अलग-अलग दृष्टिकोण से तलाशना है। मेरी इस अद्भुत यात्रा में शामिल होना नहीं भूले।
मेरे शो ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ को होस्ट करने के लिए मेरे भाई शान से बेहतर और कौन हो सकता था। मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और शान हमेशा से मेरी खुशी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है ऐसे में उनका यहां होना मेरे लिए जरुरी था।
यह पैसे की बात नहीं है। यह दो दिलों के मिलन की यात्रा है, लेकिन मैं इतनी गारंटी दे सकता हूं कि मेरे प्रशंसकों और स्टार भारत के दर्शकों ने ऐसी शादी पहले कभी नहीं देखी होगी।
टीवी इंडस्ट्री में कई सफल जोड़ियां हैं। सबसे बेहतरीन जोड़ी मेरे दोस्त और टीवी का चर्चित नाम कपिल शर्मा जी हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत बढियाँ चल रही है साथ ही शान और राधिका की जोड़ी भी बहुत अच्छी है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए, इन सफल जोड़ियों से प्रेरणा लूंगा।
बॉलीवुड मेरा परिवार है और उनका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उनकी उपस्थिति मेरा आत्मविश्वास और अधिक बढ़ाएगी जो मुझे स्टार भारत के ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ पर सही जीवनसाथी चुनने में मदद करेगी। मेरे बॉलीवुड परिवार के साथ मजेदार टास्क और गतिविधियां देखने से न चूकें स्टार भारत पर।
अपने परिवार, करीबी और दोस्तों के सदस्यों की सलाह लेना बहुत जरुरी है। भगवान का आशीर्वाद ही है जो आज भी हमारा पूरा परिवार और दोस्त मेरे दोस्त मेरे करीब हैं और बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी एकदूसरे से मिलते जुलते रहते हैं और यहां सेट पर भी मेरे कई करीबी लोगों ने आकर मेरी सही चुनाव करने में मदद भी की है। लेकिन हां, वोटी का चुनाव तो सिर्फ मीका ही करेगा, लेकिन राय सभी की शामिल होगी।
जी हां ! मै यहां लगभग 22 वर्षों से हूं और मेरा काम चल रहा है। मुझे पैसों के लिए यह शो नहीं करना है। अब बस एक सही पार्टनर की तलाश है। कोई सूटेबल लड़की मिलती है तो शादी होगी और जीवन में एक स्थिरता भी आ जाएगी।
जी हां, मुझे मैरिज इंस्टीट्यूशन में विश्वास है और देखना है की अरेंज्ड मैरिज या फिर लव मैरिज सफल होती है। कोई भी शादी सफल हो सकती है यदि दोनों पार्टनर समझदार हों और अपने रिश्ते को समझदारी, प्यार और एक दूसरे के सम्मान के साथ आगे लेकर जाएं।
आजकल की लड़किया समझदार एवं बुद्धिमान भी है। वह सभी पढ़ी लिखी है आप अब उन्हें बिना वजह बेमतलब दबा भी नहीं सकते। दोनों पति-पत्नी को मिल जुलकर के चलना होता है। जिस लड़की को मै चूज करूं उसमें बस मुझे यह एक गुण चाहिए कि वो अंडरस्टैंडिंग हो और मेरे प्रोफेशन को भी समझे। मुझे अपने काम को आगे बढ़ाने दे और बस हम अपना जीवन खुशहाल तरीके से बिताएं।
पंजाबी है, सिंपल तो हमारे बर्थडे भी नहीं होते। फिर शादी होगी वो भी मीका की होगी तो ग्रैंड भी एक छोटे से शब्द की तरह लगेगा। यह एक सुपर डुपर ग्रैंड वेडिंग होगी।
,हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो
ये भी पढ़े : सोनम कपूर बर्थडे: पति आनंद के साथ ऐसे शुरु हुई थी सोनम कपूर की लव स्टोरी