Toxic Teaser Controversy: साउथ सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' का जबसे टीजर रिलीज हुआ है. तभी से यह विवादों में आ गया है. अब टीजर में मौजूद मिस्ट्री गर्ल ने उठाया बड़ा कदम. पढ़ें पूरी खबर.
टॉक्सिक
Toxic Controversy: अभिनेता यश के जन्मदिन पर निर्माताओं ने फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया. इसमें एक सीन दिखाया गया है, जिसमें एक्टर यश और मिस्ट्री गर्ल बेहाट्रिज तौफेनबाख को एक कार में इंटीमेट होते दर्शाया गया. इसके बाद ये सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और तभी से इसकी आलोचना भी हो रही है. कुछ संगठनों ने तो इसे लेकर शिकायत भी कराई है. इस सीन के बाद अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ने बड़ा कदम उठाया है. जानिए क्या है वजह….
फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर में दिखाए गए बोल्ड सीन के बाद से लगातार इसकी आलोचना हो रही है. इसी बीच अभिनेत्री बेहाट्रिज तौफेनबाख ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. यूजर्स द्वारा जब भी उनका अकाउंट सर्च किया जा रहा है, तो वहां लिखकर आ रहा है कि ऐसा कोई भी अकाउंट उपलब्ध नहीं है.
फिल्म के टीजर में दिखाए गए उस बोल्ड सीन के लिए सीबीएफसी को कई शिकायतें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी की वूमने विंग ने टीजर पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस टीजर में दिखाए गए सीन अश्लील हैं. साथ ही कहा कि यह कन्नड़ सांस्कृतिक मूल्यों को भी कमजोर करती है. इस शिकायत पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सूत्रों ने बताया कि टीजर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया था, इसलिए यह CBFC के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. अधिकारियों ने बताया कि जांच और प्रमाण पत्र केवल सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों और ट्रेलरों के लिए अनिवार्य है.
आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ में सुपरस्टार यश एक खतरनाक गैंगस्टर राया के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार है, जिसमें यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरेशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. खास बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी पर्दे पर दस्तक देगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार…
Thirdhand Smoke: आपने अक्सर लोगों को सिगरेट पीते देखा होगा और कुछ लोग खुद भी…
Iran Protest: ईरान में पिछले 18 दिनों से माहौल काफी हिंसात्मक बना हुआ है. खबर…
'Are you dead' ऐप ने चीन के पेड ऐप चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया…
स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक सवाल होता है कि आखिर आईओएस और एंड्रॉइड…
Earthquake News: हरियाणा राज्य के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस हुए. जैसे ही लोगों…