Categories: मनोरंजन

पर्दे पर हॉरर दिखाने वाले इस डायरेक्टर की असल जिंदगी बनी ‘डरावनी’! पत्नी जेल में, अब बेटी पर लगा करोड़ों के फ्रॉड का आरोप, जानें पूरी कहानी…

Film To FIR: हॉरर किंग विक्रम भट्ट! खुद जेल में, पत्नी भी हिरासत में और अब बेटी पर 13.50 करोड़ का फ्रॉड केस. जानिए कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचा यह फिल्मी परिवार.

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई. ‘राज़’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘ऐतबार’ और ‘1920’ जैसे थ्रिलर और हॉरर फिल्मों से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक, उन्होंने कई सुपरहिट प्रोजेक्ट दिए हैं, जिससे सालों में उन्होंने काफी दौलत कमाई है. फिल्मों को डायरेक्ट करने, लिखने और प्रोड्यूस करने से हुई कमाई ने उनकी नेट वर्थ को करोड़ों में पहुंचा दिया. विक्रम भट्ट समय समय पर सुर्ख़ियों में भी रहे हैं. कभी अपने तलाक को लेकर कभी सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से अफेयर को लेकर और कभी अपने से 17 साल छोटी लड़की से दुसरी शादी को लेकर तो कभी बिजनेसमैन के साथ किये फ्रॉड को लेकर वहीं एकबार फिर से विक्रम भट्ट सुर्खियों में हैं. वैसे तो आज 27 जनवरी को उनका जन्मदिन है लेकिन हाल ही में एक बार फिर से उनकी बेटी कृष्णा पर 13 करोड़ 50 लाख रूपये के फ्रॉड के आरोप लगे हैं. 

विक्रम भट्ट तब सुर्खियों में हैं जब उन्हें और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को एक फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया गया और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया. इस घटना के बाद, उनकी पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल में लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है.

बेटी पर लगा फ्रॉड के आरोप

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. एक बिजनेसमैन ने उन पर 13.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने फिल्म प्रोजेक्ट्स और दूसरे बिजनेस में निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करके बिजनेसमैन से पैसे लिए थे.

इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) करेगी जांच

आपको बता दें कि फाइनेंशियल रिटर्न न मिलने पर बिजनेसमैन ने पुलिस से संपर्क किया. उसने दावा किया कि विक्रम और कृष्णा ने उसे ऊंचे मुनाफे का भरोसा दिलाकर निवेश करने के लिए उकसाया था, लेकिन वे अपने वादे पूरे नहीं किये.

यह मामला तब सामने आया जब दिसंबर 2025 में विक्रम और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें उन पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था. उनकी गिरफ्तारी एक पिछली शिकायत के बाद हुई थी, जिसमें एक दूसरे बिजनेस से जुड़े फाइनेंशियल गलत काम का आरोप था.

विक्रम और श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया था

पिछले मामले में, विक्रम और श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने मुंबई से हिरासत में लिया था और बाद में कानूनी कार्रवाई के लिए उदयपुर ले जाया गया था. जांच अधिकारी DSP छगन पुरोहित ने सोमवार रात को पत्रकारों से कहा, “हमने दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है और उन्हें उदयपुर ले आए हैं. उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.”

गिरफ्तारी के बाद विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी का मेडिकल चेकअप

गिरफ्तारी के बाद, अधिकारियों ने फिल्ममेकर और उनकी पत्नी का मेडिकल चेकअप कराया और राजस्थान मामले के सिलसिले में अन्य संदिग्धों को नोटिस जारी करना जारी रखा. उस मामले में जांच डॉक्यूमेंट्री सबूतों की जांच करने और फंड के फ्लो का पता लगाने पर केंद्रित थी.

विक्रम भट्ट का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी जड़ें सिनेमा से जुड़ी हुई थीं. वह मशहूर फिल्ममेकर विजय भट्ट के पोते हैं, और उनके पिता जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट हैं. इसके अलावा, जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट उनके चाचा हैं, जिनसे उन्होंने फिल्ममेकिंग की कई बारीकियां सीखीं.

हालांकि उन्होंने शुरू में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन फिल्मों के लिए उनका जुनून इतना ज़्यादा था कि उन्होंने खुद को पूरी तरह से सिनेमा की दुनिया में डुबो दिया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की और 1993 में फिल्म ‘जानम’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया.

Shivani Singh

नमस्ते, मैं हूँ शिवानी सिंह. पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के सफर में हूं और वर्तमान में 'इंडिया न्यूज़' में सब-एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रही हूं. मेरा मानना है कि हर खबर के पीछे एक कहानी होती है और उसे सही ढंग से कहना ही एक पत्रकार की असली जीत है. chakdecricket, Bihari News, 'InKhabar' जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सब-एडिटर और एंकर की भूमिका निभाने के बाद, अब मैं अपनी लेखनी के जरिए आप तक पॉलिटिक्स, क्रिकेट और बॉलीवुड की बड़ी खबरों को डिकोड करती हूं. मेरा उद्देश्य जटिल से जटिल मुद्दे को भी सहज और सरल भाषा में आप तक पहुंचाना है.

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST