Film To FIR: हॉरर किंग विक्रम भट्ट! खुद जेल में, पत्नी भी हिरासत में और अब बेटी पर 13.50 करोड़ का फ्रॉड केस. जानिए कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचा यह फिल्मी परिवार.
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई. ‘राज़’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘ऐतबार’ और ‘1920’ जैसे थ्रिलर और हॉरर फिल्मों से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक, उन्होंने कई सुपरहिट प्रोजेक्ट दिए हैं, जिससे सालों में उन्होंने काफी दौलत कमाई है. फिल्मों को डायरेक्ट करने, लिखने और प्रोड्यूस करने से हुई कमाई ने उनकी नेट वर्थ को करोड़ों में पहुंचा दिया. विक्रम भट्ट समय समय पर सुर्ख़ियों में भी रहे हैं. कभी अपने तलाक को लेकर कभी सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल से अफेयर को लेकर और कभी अपने से 17 साल छोटी लड़की से दुसरी शादी को लेकर तो कभी बिजनेसमैन के साथ किये फ्रॉड को लेकर वहीं एकबार फिर से विक्रम भट्ट सुर्खियों में हैं. वैसे तो आज 27 जनवरी को उनका जन्मदिन है लेकिन हाल ही में एक बार फिर से उनकी बेटी कृष्णा पर 13 करोड़ 50 लाख रूपये के फ्रॉड के आरोप लगे हैं.
विक्रम भट्ट तब सुर्खियों में हैं जब उन्हें और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को एक फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया गया और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया. इस घटना के बाद, उनकी पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल में लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है.
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. एक बिजनेसमैन ने उन पर 13.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों ने फिल्म प्रोजेक्ट्स और दूसरे बिजनेस में निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का वादा करके बिजनेसमैन से पैसे लिए थे.
आपको बता दें कि फाइनेंशियल रिटर्न न मिलने पर बिजनेसमैन ने पुलिस से संपर्क किया. उसने दावा किया कि विक्रम और कृष्णा ने उसे ऊंचे मुनाफे का भरोसा दिलाकर निवेश करने के लिए उकसाया था, लेकिन वे अपने वादे पूरे नहीं किये.
यह मामला तब सामने आया जब दिसंबर 2025 में विक्रम और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें उन पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था. उनकी गिरफ्तारी एक पिछली शिकायत के बाद हुई थी, जिसमें एक दूसरे बिजनेस से जुड़े फाइनेंशियल गलत काम का आरोप था.
पिछले मामले में, विक्रम और श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने मुंबई से हिरासत में लिया था और बाद में कानूनी कार्रवाई के लिए उदयपुर ले जाया गया था. जांच अधिकारी DSP छगन पुरोहित ने सोमवार रात को पत्रकारों से कहा, “हमने दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है और उन्हें उदयपुर ले आए हैं. उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.”
गिरफ्तारी के बाद, अधिकारियों ने फिल्ममेकर और उनकी पत्नी का मेडिकल चेकअप कराया और राजस्थान मामले के सिलसिले में अन्य संदिग्धों को नोटिस जारी करना जारी रखा. उस मामले में जांच डॉक्यूमेंट्री सबूतों की जांच करने और फंड के फ्लो का पता लगाने पर केंद्रित थी.
विक्रम भट्ट का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी जड़ें सिनेमा से जुड़ी हुई थीं. वह मशहूर फिल्ममेकर विजय भट्ट के पोते हैं, और उनके पिता जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट हैं. इसके अलावा, जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट उनके चाचा हैं, जिनसे उन्होंने फिल्ममेकिंग की कई बारीकियां सीखीं.
हालांकि उन्होंने शुरू में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन फिल्मों के लिए उनका जुनून इतना ज़्यादा था कि उन्होंने खुद को पूरी तरह से सिनेमा की दुनिया में डुबो दिया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की और 1993 में फिल्म ‘जानम’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…